बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर सियासी बहस शुरू हो गई। मध्य प्रदेश सरकार ने जब से उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया, तब से विपक्ष ने इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बहाने BJP को घेरा।
समाजवादी पार्टी ने तो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा पर सीधा सवाल उठाया। और कहा कि एक तरफ दूसरे नेताओं की सुरक्षा को घटाया जा रहा है। तब बाबा बागेश्वर को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लेकिन मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा का हवाला देकर इस फ़ैसले को सही ठहराया। और कहा कि इतने बड़े संत की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।
धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। उनकी सभाओं में भी ज़बरदस्त भीड़ उमड़ती है। जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया।