Vivo X90 Series: वीवो ने लॉन्च किए दो सबसे धांसू फोन, पहली सेल में ही 8 हजार की छूट

Vivo ने बहुप्रतिक्षित Vivo X90 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी पहली सेल पर ही भारत में 8000 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। इस सीरिज के मोबाइल की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

इसे जरूर पढ़ें।

वीवो (vivo) ने भारत में अपनी X90 सीरीज के मोबाइल को लॉन्च कर दिया। इस सीरीज के मोबाइल Vivo X90 और Vivo X90 pro को लॉन्च किया गया है, जिसका इंतजार भारत में काफी दिनों से किया जा रहा था। दोनों फोन की कैमरा क्वालिटी की इसकी भी दूसरे फोन की कैमरा क्वालिटी से तुलना नहीं की जा सकती है।

इन स्मार्टफोन (SMARTPHONE) को 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में इन दोनों फोन की बिक्री 5 मई से करने की घोषणा की है। भारत में ये दोनों फोन कंपनी की वेबसाइट और Flipkart में उपलब्ध रहेंगे।

Vivo X90 की खासियत-
परफॉरमेंस- Exynos 2100 (5 nm)
डिसप्ले- 6.56 inches AMOLED (16.66 cm)
स्टोरेज- 256GB
रैम- 8 GB और 12 GB
कैमरा- 40 MP + 12 MP + 12 MP + 12 MP
बैटरी- 4810 mAh
चार्जिंग सपोर्ट- 120W

Vivo X90 Pro की खासियत-
परफॉरमेंस- Exynos 2100 (5 nm)
डिसप्ले- 6.78 inches AMOLED (16.66 cm)
स्टोरेज- 256GB
रैम- 12 GB
कैमरा- 50 MP + 50 MP + 12 MP + 32 MP
बैटरी- 4870 mAh
चार्जिंग सपोर्ट- 120W

Vivo X90 Pro की कीमत

  • 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 84,999 रुपये हैं।

Vivo X90 की कीमत

  • 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 59,999 रुपये रखे गए हैं।
  • 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 63,999 रुपये रखे गए हैं।

कंपनी की ओर से अभी दोनों मोबाइल पर भारी छूट भी दी जा रही है। यह दोनों मोबाइल ग्राहक 9 महीने तक नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही SBI, IDFC, ICICI और HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से वीवो एक्स90 मोबाइल पर 10 प्रतिशत (5,500 रुपये) का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, वीवो एक्स90 प्रो मोबाइल पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर ग्राहक पुराने मोबाइल के बदले नए मोबाइल लेने चाहें तो उस पर भी उन्हें 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article