KYRGYZSTAN VIOLENCE: अपने देश से दूर 10 हज़ार पाकिस्तानी छात्र बहुत घबराए हुए हैं और डरे हुए हैं। किर्गिस्तान में फंसे हुए ये छात्र अब शहबाज़ शरीफ़ से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह उन्हें पाकिस्तान वापस ले जाया जाए। किर्गिस्तान में अचानक हुए दंगों ने हज़ारों विदेशी छात्रों को परेशान कर दिया है। इनमें भारत के स्टूडेंट भी हैं, जिन्हें भारतीय दूतावास ने घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। आख़िर एक रात में किर्गिस्तान के अंदर क्या हो गया कि दक्षिण एशिया तक दहशत फैल गई।
किर्गिस्तान की राजधानी में झड़प
किर्गिस्तान सेंट्रल एशिया का वो देश है जहां दक्षिण एशिया के सैकड़ों छात्रों पर हमला हुआ है। पाकिस्तान के छात्रों को लेकर आ रही रिपोर्ट तो बहुत डराने वाली है। बांग्लादेश के छात्रों पर भी हमला हुआ है। भारत के छात्रों को अपने हॉस्टल या घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक में हिंसा (Violence in Kyrgyzstan capital Bishkek) बहुत ज़्यादा हुई है। सोशल मीडिया पर ऐसे विडियो की बाढ़ सी आ गई है। जिसमें पाकिस्तान के छात्रों को बुरी तरह ज़ख़्मी दिखाया गया है। पाकिस्तान के छात्र विडियो मेसेज के ज़रिये बता रहे हैं कि उनकी हालत क्या है
इसे भी पढ़िए: MODI AFTER 75 YEARS: मोदी थे, मोदी हैं और मोदी ही रहेंगे! BJP ने सभी आशंकाओं को साफ किया
किर्गिस्तान में फंसे एक पाकिस्तानी छात्र ने कहा कि “हम किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने आए हैं, कल अरब और स्थानीय लोगों के बीच कुछ झगड़ा हुआ, 3 छात्रों की हत्या कर दी गई है, हमलावरों के पास चाक़ू, बंदूक़ है, महिला-बच्चे कोई सुरक्षित नहीं है।”
किर्गिस्तान में क्या हुआ?
- राजधानी बिशकेक में दंगे हुए (KYRGYZSTAN VIOLENCE)
- विदेशी छात्रों पर हमला हुआ
- मिस्र के छात्रों से विवाद पर भड़के स्थानीय
- पाकिस्तानी छात्रों पर सबसे ज़्यादा अटैक
- हॉस्टल में घुसकर विदेशी छात्रों को मारा
- पाकिस्तान के कई छात्र घायल हुए
- भारतीय छात्र सुरक्षित, दूतावास अलर्ट
- किर्गिस्तान में भारत के 14500 छात्र
- किर्गिस्तान में 10 हज़ार पाकिस्तानी छात्र
- शहबाज़ से कहा, वापसी का इतंज़ाम हो
किर्गिस्तान में विदेशी छात्र से मारपीट
किर्गिस्तान सेंट्रल एशिया का एक देश है। दिल्ली से किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक (Bishkek) 1 हज़ार 600 किलोमीटर दूर है। किर्गिस्तान में 60 हज़ार से ज़्यादा विदेश छात्र पढ़ते हैं, और ये तादाद पूरे सेंट्रल एशिया (CENTRAL Asia) में सबसे ज़्यादा है। इनमें एक चौथाई यानी क़रीब 15 हज़ार भारतीय छात्र हैं। जबकि पाकिस्तान के 10 हज़ार छात्र किर्गिस्तान में पढ़ते हैं।
- किर्गिस्तान सेंट्रल एशिया का एक देश है।
- दिल्ली से किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक 1 हज़ार 600 किलोमीटर दूर
- किर्गिस्तान में 60 हज़ार से ज़्यादा विदेश छात्र पढ़ते हैं
- ये तादाद पूरे सेंट्रल एशिया में सबसे ज़्यादा है
- इनमें एक चौथाई यानी क़रीब 15 हज़ार (14500)भारतीय छात्र हैं
- पाकिस्तान के 10 हज़ार छात्र किर्गिस्तान में पढ़ते हैं
KYRGYZSTAN VIOLENCE: हास्टल में घुसकर मारपीट
अब इतने छात्रों पर कैसे ख़तरा मंडराने लगा है वो समझिए। किर्गिस्तान की राजधानी में विदेशी छात्रों के साथ हालात बहुत ज़्यादा तनाव वाले हैं। हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बुरी तरह से पीटा गया है। इसके साथ ही तोड़फोड़ तो बहुत ज़्यादा हुई है। जिस हॉस्टल पर हमला हुआ, उसमें कई भारतीय और बांग्लादेशी छात्र भी रहते हैं। रिपोर्ट है कि भारत के सभी छात्र सुरक्षित हैं।
विदेश मंत्री बनाए रखे हैं नजर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jishankar) ने बिशकेक में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Bishkek) के ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने बताया है कि एंबेसी छात्रों के संपर्क में है। हालात अभी शांत हैं लेकिन छात्रों को सलाह दी गई है कि वो अभी बाहर ना निकलें। इसके साथ ही किसी भी समस्या के लिये दूतावास से संपर्क करें। ये बात ट्वीट करके दूतावास ने अपना स्थानीय नंबर भी दिया है 0555710041
पाकिस्तानी छात्रों को पीटा
लेकिन पाकिस्तान के लिये ख़बर अच्छी नहीं है। पाकिस्तान का दूतावास इस वक़्त बहुत प्रेशर में है। हालात इतने गंभीर हो गए कि कई कॉलेजों और हॉस्टल में किर्गिस्तान के सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े। पाकिस्तानी छात्र ने कहा कि “17 मई को यहां पर सभी इकट्ठे हुए, जहां-जहां पाकिस्तानियों को देखा गया, उनको मारा है पीटा है। यहां तक कि उनके हॉस्टल में घुसकर दरवाज़े तोड़कर, यहां लड़कियां थीं, लड़के थे, सबको मारा गया है। कई लोग जान बचाने के लिए बेड के नीचे घुसे तो उनको निकालकर मारा गया और जो वॉशरूम में छिपे तो दरवाज़े तोड़कर उनको मारा गया।”
मारपीट का वीडियो वायरल
अब किर्गिस्तान में हुआ क्या,वो बहुत ग़ौर से समझिए। किर्गिस्तान में 13 मई को एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस बीच में किर्गिस्तान के स्थानीय और मिस्र के छात्रों के बीच झगड़ा (KYRGYZSTAN VIOLENCE) दिखाया गया। इस विडियो के वायरल होने के बाद बिशकेक में छात्रों के गुट काफ़ी ग़ुस्से से भर गए और तनाव फैलता गया। उसके बाद राजधानी बिशकेक में 17 और 18 मई की रात को अचानक हिंसा भड़की। विदेशी छात्रों को टारगेट किया जाने लगा। मारपीट में 28 लोग ज़ख़्मी हुए हैं।
स्थानीय और मिस्र के छात्रों में झड़प
इस पूरे विवाद की शुरुआत मिस्र के छात्रों और किर्गिस्तान के छात्रों के बीच झगड़े (Fights between Egyptian students and Kyrgyzstan students) से हुई थी। इसलिये अरब देशों के छात्रों पर भी हमले की ख़बर है। लेकिन पाकिस्तान के छात्र सबसे बड़े टारगेट बने हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट किया कि किर्गिस्तान में पाकिस्तान के छात्रों को लेकर बहुत फ़िक्र है। पाकिस्तान के दूतावास को मदद पहुंचाने के लिये कहा गया है। दूतावास से लगातार संपर्क में है और हालात पर नज़र रखी जा रही है।
किर्गिस्तान में पढ़ाई सस्ती
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से छात्र हर साल किर्गिस्तान या सेंट्रल एशिया के दूसरे देशों में मेडिकल समेत कई कोर्स में दाख़िल लेते हैं। सेंट्रल एशिया में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती है। लेकिन बिशकेक में हिंसा का जो दौर चला है, उससे हज़ारों छात्र सदमे में हैं।