उमेश पाल हत्याकांड पर ऐक्शन में यूपी पुलिस, अतीक के बेटे की खोज जारी

उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक दो आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे की खोज अभी भी जारी है। वहीं, साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से भी पूछताछ की जा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें।

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की अपराधियों ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद यूपी पुलिस और STF सूबे में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। उस हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ढेर कर चुकी है। 27 फरवरी को अरबाज और 6 मार्च को उस्मान को प्रयागराज में पुलिस ने मुठभेड़ में मौत की नींद सुला दिया है।

आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापे
प्रायगराज में 6 मार्च को एनकाउंटर में मारे गए उस्मान पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। शूटआउट में शामिल पांच अन्य आरोपियों पर 2.5- 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिसमें बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है। अतीक के क़रीबी और दूसरे आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का हथौड़ा लगातार जारी है। अतीक के करीबी के घरों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।

अतीक के बेटे की खोज
पुलिस हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद और दूसरे शूटरों की तलाश में जुटी है। दावा है कि हत्याकांड में 14 अपराधी शामिल थे, जिसमें 7 हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थे। अतीक उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गायब है। वहीं, पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। यूपी पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

उमेश पाल हत्याकांड की पूरी अपडेट

  1. 24 फ़रवरी 2023 को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी उमेश पाल की हत्या
  2. उमेश पाल की घर के बाहर गोली और बम मारकर हत्या की गई
  3. पूर्व सांसद और जेल में बंद अतीक़ अहमद पर हत्या कराने का आरोप लगा
  4. हत्याकांड मामले में अतीक़ समेत पूरे परिवार पर केस दर्ज किया गया
  5. पुलिस ने 27 फ़रवरी, 2023 को हत्या के आरोपी अरबाज़ को एनकाउंट में मार गिराया
  6. 6 मार्च, 2023 को प्रयागराज में एक और आरोपी उस्मान का एनकाउंटर
  7. उस्मान पर ही उमेश पाल को पहली गोली मारने का आरोप

यूपी पुलिस की जारी रहेगी कार्रवाई
योगी सरकार के ग्रीन सिग्नल मिलते ही यूपी पुलिस ऐक्शन में है। उस्मान के मर्डर पर बीजेपी और राज्य सरकार के मंत्री पुलिस का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article