उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। मोस्टवांटेड शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस और STF की कई टीमें जुटी हुई हैं। शाइस्ता की तलाश में जगह-जगह छापेमारी हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस और STF की टीम ने यूपी में कौशांबी के दो गांवों में दबिश दी। दावा है कि इस दौरान वहाँ से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया।
उमेश पाल हत्याकांड के क़रीब दो महीने बाद भी शाइस्ता पुलिस और STF की पकड़ से दूर है। फ़रार चल रही शाइस्ता पर पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया। ख़बर है कि उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी है। शाइस्ता की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक तलाशी ले चुकी है। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ भी की गई। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता परवीन मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रही है। यहां तककी वो ऐसे किसी शख़्स से मुलाक़ात भी नहीं कर रही है, जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता हो। क्योंकि इससे पुलिस को लोकेशन ट्रेस होने में मदद मिल सकती है। शाइस्ता सिर्फ़ आमने-सामने ही बातचीत कर रही है और अपने क़रीबियों को ही मैसेज पहुँचा रही है। यहां तक की गिरफ़्तारी से बचने के लिए शाइस्ता हमेशा बुर्के में रहती हैं और कई बुर्के वाली महिलाए उसके इर्द-गिर्द रहती हैं।
इससे पहले उम्मीद थी कि शाइस्ता अपने बेटे और पति के सुपुर्दे खाक के समय जरूर आएगी, लेकिन उस वक्त भी नहीं पहुँची। दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता खास मिशन में जुटी हुई है।
क्या है शाइस्ता का मिशन?
- शाइस्ता ख़ुद अतीक़ के काले सम्राज्य को संभालना चाहती है
- वो अतीक़ की अवैध कमाई समेटना चाहती है
- शाइस्ता को इस बात का डर है कि जिन लोगों के पास अतीक अहमद की काली कमाई है वो उसे देने से कहीं इनकार ना कर दें
- शाइस्ता अपने रसूख का इस्तेमाल करके सारे पैसे को अपने पास लेना चाहती है
- और यही वजह है कि वो गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रही है…
उमेश पाल हत्याकांड के क़रीब दो महीने बाद भी शाइस्ता पुलिस की गिरफ़्त से दूर है। बाताया जा रहा है कि पुलिस जब तक उसके पास पहुँचती है वो अपनी लोकेशन बदल देती है।