UAE ने पश्चिमी देशों का बैन किया बेकार, जंग के बीच रूस से खरीदा अरबों का सोना

इसे जरूर पढ़ें।

यूक्रेन जंग बीच रूस से भारी मात्रा में सोना ख़रीदकर UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात ने रूस पर लगे पश्चिमी देशों के बैन के असर को कम कर दिया। जंग शुरू होने के बाद से ही अमेरिका समेत यूरोप के देशों ने रूस पर सख़्त प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन ऐसे वक़्त में रूस को UAE का साथ मिला।

ख़बर के मुताबिक़ जंग शुरू होने के बाद से UAE ने रूस से सबसे ज़्यादा सोने का आयात किया। जो 75.7 टन यानि क़रीब 68,673 किलो रहा। जबकि साल 2021 में उसने रूस से सिर्फ़ 1.3 टन सोना का ही आयात किया था।

UAE की तरह ही जंग के दौरान दो और देशों ने रूस की जमकर मदद की। ख़बर के मुताबिक़ UAE के बाद रूस से सबसे ज़्यादा सोना आयात करने वाले देशों में चीन और तुर्की का भी नाम है। यानी इन देशों ने मिलकर अमेरिका समेत यूरोप के देशों के प्रतिबंध के असर को कम कर दिया। और जंग के बीच ही रूस का खजाना भी भर दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article