फ्रांस ने एलन मस्क को ट्विटर बंद करने की सीधी धमकी दी है। फ्रांस ने कहा कि ट्वीटर कानून को नहीं मानता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। फ्रांस की ओर से कहा गया कि अगर ट्विटर ने EU यानी यूरोपियन यूनियन का नया क़ानून नहीं माना तो उसे बैन कर दिया जाएगा। अभी दो दिन पहले ही EU ने दावा किया था कि ट्विटर उसके फ़ेक न्यूज़ पर बने कोड को भी मानने को राज़ी नहीं।
अब इसी बात पर फ़्रांस ट्विटर पर भड़क गया। उसके एक मंत्री ने एलन मस्क को करो या मरो की धमकी दे डाली। उन्होंने दो टूक कह दिया कि ट्विटर को यूरोप में जारी रहना है। तो उसके नियम-क़ायदों के हिसाब से चलना होगा। ट्वीटर ने अगर कानून नहीं माना तो सिर्फ़ एक ही रास्ता है और वो है यूरोपियन यूनियन से ट्विटर को बैन करना।
फ़ेक न्यूज़ के ख़िलाफ़ यूरोपियन यूनियन के नये क़ानून के तहत डिजिटल कम्पनियों को व्यवस्था भी करनी होगी। ताकि सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल करने वाले लोग भी ग़ैर क़ानूनी ऑनलाइन कॉन्टेंट के ख़िलाफ़ शिकायत कर सकें। 25 अगस्त तक इस क़ानून को मानना ही होगा लेकिन ट्विटर के तेवर इस क़ानून के ख़िलाफ़ दिख रहे हैं।