अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दावेदार माने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप को करारा झटका लग गया। ऐसा इसलिए क्योंकि फ़्लॉरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने का ऐलान कर दिया। जिसका मतलब ये कि रिपल्बिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी करने वाले डॉनल्ड ट्रंप का एक और विरोधी बढ़ गया।
फ़्लॉरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का घोर विरोधी माना जाता है। यहां तक कि कई बार इन दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस भी हो चुकी है। यही वजह है कि रॉन डेसैंटिस ने ट्विटर पर इलॉन मस्क से बातचीत करते हुए सीधे राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर दी। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव अगले साल होगा। लेकिन वहां की दोनों बड़ी पार्टियों को अपना एक एक कैंडिडेट इसी साल तय करना होगा।
फ़्लॉरिडा के गवर्नर ने जिस ट्विटर पर दावेदारी का ऐलान किया। वही उनकी सबसे बड़ी मुसीबत बन गया। क्योंकि जैसे ही उन्होंने ट्विटर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया। ठीक उसी वक़्त ट्विटर में कोई तकनीकी ख़राबी आ गई। जिससे उनके प्रचार अभियान की शुरूआत ही बिगड़ गई। बताया गया कि रॉन डेसैंटिस ट्विटर के मालिक़ इलॉन मस्क से एक ऑडियो इंटरव्यू करते हुए अपनी दावेदारी का ऐलान करने वाले थे। जिसकी ख़बर लगते ही उस लिंक से इतने लोग जुड़ गए कि ट्विटर का सर्वर ठप हो गया।
जिसके बाद कुछ लोगों को उनकी बातचीत नहीं सुनाई दी। वहीं कुछ लोग उस इंटरव्यू से जुड़ तक नहीं पाए। हालांकि रॉन डेसैंटिस ने इसे अच्छा संकेत बताते हुए ये दावा किया कि यही समर्थन चुनाव में उनके काम आएगा। और वो भारी बहुमत से जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।