अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ा झटका लगा है। पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को यौन शोषण के मामले में न्यू यॉर्क कोर्ट ने दोषी क़रार दे दिया। लेकिन ट्रंप ने अदालत के इस फ़ैसले पर विरोध जताया है। अमेरिका की पत्रकार एलिज़ाबेथ कैरल ने डॉनल्ड ट्रम्प पर रेप का आरोप लगाया था। जिसपर न्यू यॉर्क की अदालत ने सुनवाई की। हालांकि कोर्ट ने पत्रकार एलिज़ाबेथ कैरल के रेप के आरोपों को ख़ारिज कर दिया। लेकिन कोर्ट में चली लंबी बहस के बाद 9 सदस्यों की ज्यूरी ने यौन शोषण और मानहानि के लिए डॉनल्ड ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें दोषी क़रार दिया। इसके साथ ही उनपर 50 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपयों में क़रीब 41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। जिसका मतलब ये कि अब पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को 20 लाख डॉलर यौन शोषण और 30 लाख डॉलर मानहानि के लिए चुकाने होंगे।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ ट्रम्प को हर्जाने के तौर पर ये रक़म पीड़ित महिला को देनी होगी। जिसने पहली बार 2019 में ट्रम्प पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि साल 1996 में वो डॉनल्ड ट्रम्प से मिलीं थीं। उसी दौरान ट्रम्प ने उनका रेप किया था। लेकिन डॉनल्ड ट्रम्प ने इन आरोपों को सिरे ख़ारिज कर दिया था। उसके उल्टा पीड़ित महिला पर ही धोखाधड़ी करने का आरोप लगा दिया था। जिसके बाद उस पत्रकार ने पिछले साल भी सोशल मीडिया के ज़रिए दुनिया के सामने अपनी बात रखी थी। उसके बाद इस मामले में अमेरिका की अदालत में 25 अप्रैल को ट्रायल शुरू हुआ। जिसमें दो महिलाओं ने ट्रम्प के ख़िलाफ़ गवाही दी थी।
ये इस साल डॉनल्ड ट्रम्प को लगा दूसरा झटका है। पिछले महीने ही पॉर्न स्टार केस में उन्हें गिरफ़्तार करके मैनहटन कोर्ट में पेश किया गया था। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर 34 आरोप तय किए थे। सभी आरोप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे देने से जुड़े थे। जिसके बाद डॉनल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ती ही चली गईं।
न्यू यॉर्क कोर्ट का फ़ैसला ऐसे वक़्त पर आया है, जब अमेरिका में अगले साल यानी 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ट्रम्प उन नेताओं में सबसे आगे चल रहे हैं जिन्हें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि, ये फ़ैसला आने वाले दिनों में ट्रम्प को राजनीतिक तौर पर नुक़सान पहुंचा सकता है।