लखनऊ की कोर्ट में संजीव महेश्वरी उर्फ़ जीवा की हत्या के बाद से जांच जारी है। SIT की टीम हर ऐंगल से केस की पड़ताल कर रही है। इसी बीच इस मर्डर का तार पहले महाराष्ट्र से जुड़ा और अब नेपाल कनेक्शन भी सामने आया है। नेपाल से ही शूटर विजय यादव को सुपारी मिलने की आशंका भी जताई जा रही है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही आरोपी विजय यादव नेपाल गया था और वो नेपाल के बड़े माफ़िया के संपर्क में था।। इसी वजह से नेपाल से ही विजय यादव को सुपारी मिलने का शक भी है।
20 लाख की सुपारी में गैंगस्टर का मर्डर!
दावा है कि कॉन्ट्रैक किलिंग के तहत 20 लाख रुपये की सुपारी लेकर ही शूटर विजय यादव ने कोर्ट में जीवा को सरेआम गोलियों से भून दिया। फिलहाल शूटर विजय यादव का मोबाइल फ़ोन पुलिस के क़ब्ज़े में है। उसका डेटा रिट्रीव करने की कोशिश जारी है। साथ ही मोबाइल फ़ोन को फ़ॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा। जांच टीम को उम्मीद है कि विजय यादव के मोबाइल फ़ोन से जीवा हत्याकांड के कई राज़ खुल सकते हैं।
जीवा मर्डर केस का अतीक़ कनेक्शन
वहीं, इस मर्डर केस का अतीक़ अहमद कनेक्शन भी सामने आ रहा है। पूलिस सूत्रों की माने तो विजय यादव ने अपने बयान में अतीक़ के दोस्त अशरफ़ का जिक्र किया था। उसी ने लखनऊ जेल में बंद अपने भाई की बेइज्जती का बदला लेने के लिए जीवा की सुपारी दी थी। वहीं, मुख़्तार अंसारी गैंग पर भी हत्या की सुपारी देने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल SIT की टीम हत्याकांड से जुड़े कई ऐंगल पर काम कर रही है। वहीं, विजय यादव और जीवा के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। जिससे की इस शूटआउट की मुख्य वजह पता चल सके। विजय यादव अतीक़ के दोस्त अशरफ़ के संपर्क में कैसे आया ये भी जांच का बड़ा पहलू है।