पाकिस्तान में आतंकियों और सेना के बीच एक पोस्टर वॉर छिड़ गई। इसकी शुरुआत तो पाकिस्तान की फ़ौज ने की है। उसके बाद आतंकियों के पलटवार ने उसे चारों खाने चित कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल गई। पहले पोस्टर लगाकर सेना ने बताया कि उसने अप्रैल में 46 आतंकियों को मारा। उसके बाद जवाब में आतंकियों ने पोस्टर लगाकर बता दिया कि उन्होंने 70 लोगों को ढेर कर दिया।
इसक बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि अगर पाकिस्तान की फ़ौज किसी एक आतंकी को मार भी देती है, तो बदले में उसे दो लोगों को खोना भी पड़ता है। पाकिस्तान की फ़ौज अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस गई। पाकिस्तान की सेना के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कते हुए आतंकियों ने भी पाकिस्तान की सड़कों पर पोस्टर लगा दिये। पोस्टरों में बताया गया कि उन्होंने अप्रैल में 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मतलब ये कि पूरी दुनिया को पाकिस्तानी फ़ौज की बेचारगी का पता चल गया।
पिछले क़रीब 6 महीने से पाकिस्तान की फ़ौज आतंकी संगठनों के हमलों से बेहाल है। इसीलिए उसने अप्रैल में आतंकियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च करने का ऐलान किया था। इस ऑपरेशन के तहत उसने कई बड़े आतंकियों को मारने का दावा किया। 300 से ज़्यादा आतंकियों की गिरफ़्तारी का भी दावा किया। उसके बाद पाकिस्तानी सेना तो केवल आँकड़े ही दे रही थी, लेकिन आतंकियों ने एक ऐसा विडियो भी जारी किया, जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी।
आतंकियों का जारी किया हुआ विडियो स्वात घाटी का है। स्वात में खुले आम सड़कों पर घूमते हुए आतंकी दिखाई दिये। कंधों पर राइफ़ल टांगे ये आतंकी बेरोकटोक घूमते दिखे। ये तस्वीरें ऐसी ही थी जैसे ये पाकिस्तान नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान हो। ये आतंकी TTP यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हैं, जिसका दावा खुद TTP की तरफ़ से ही किया गया। विडियो जारी कर TTP ने ये दिखाया कि पाकिस्तानी फ़ौज उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।