Atiq Ahmad Murder: अतीक का हत्या से बौखलाया आतंकी संगठन अल कायदा, आतीक़ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी

गैंगस्टर अतीक़ और अशरफ़ की हत्या से आतंकी संगठन अल क़ायदा बौखला गया है। उसने 7 पन्नों की मैगज़ीन जारी की है, जिसमें अतीक़ और अशरफ़ की हत्या का बदला लने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद भारत की ख़ुफ़िया ऐजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

15 अप्रैल को अतीक़ और उसके भाई अशरफ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक की हत्या उस वक्त की गई जब पुलिस की टीम उसे प्रयागराज (PRAYAGRAJ) में मेडिकल जांच कराने के लिए पहुंची थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया। लेकिन गैंगस्टर अतीक़ और अशरफ़ की हत्या के बाद अतंकी संगठन अल क़ायद ने इसका बदला लेने की धमकी दे दी। अल क़यादा (al qaeda) ने अपने सात पन्नों की मैगज़ीन में अतीक़ और अशरफ़ को शहीद बताया। इसके साथ ही दोनों की हत्या का बदला लेने की धमकी भी दी। मैगजीन में पूरे देश में बम धमाकों की चेतावानी दी, इसके साथ ही मुस्लिम क़ैदियों को जेल से रिहा करने की बात कही।

अतीक़ की हत्या पर अल क़ायदा की धमकी
पूरे दुनिया में कुख्यात आतंकी संगठन अल क़ायदा की इस धमकी के बाद भारत की ख़ुफ़िया ऐजेंसी अलर्ट हो गई है। सेना अबतक कश्मीर में आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन ऑल आउट (OPERATION ALL OUT) चला रही थी। अब देश भर के सभी सशस्त्र बल और ख़ुफ़िया ऐजेंसियां आतंकी संगठन के ख़िलाफ़ ऑपरेशन चलाएगी।

भड़काऊ विडियो पर ऐक्शन की तैयारी
उधर अतीक़ अहमद (ATIQ AHMAD) की हत्या के बाद माहौल बिगाने और भड़काऊ वायरल विडियो पर भी बड़े ऐक्शन की तैयारी की गई है। महाराष्ट्र पुलिस (MAHARASTRA POLICE) की सायबर सेल ने इसे लेकर पूरा ऐक्शन प्लैन तैयार किया है। क्योंकि अतीक़ अहमद की हत्या के बाद कई ऐसी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया (SOCAIL MEDIA) पर वायरल हुए जो लोगों को की भवनाएं भड़का सकते हैं। सायबर सेल का मानना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विडियो और तस्वीरे कानून व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं। महाराष्ट्र पुलिस की सायबर सेल (CYBER CELL) इन पर कड़ी नज़र रख रही है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द भड़काऊ विडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया जाए। महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों से ऐसी तस्वीरें फॉर्वर्ड ना करने की अपील की और अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

अतीक और अशरफ
अतीक और अशरफ

दावा है कि अतीक़ की हत्या के बाद से ही कई लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटे हैं। जबकि पुलिस ने अतीक़ की हत्या करने वाले तीन आरोपी सनी, अरुण और लवलेश को गिरफ़्तार कर लिया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article