बिहार में बहुप्रतिक्षित 7वें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने की तारिख का ऐलान हो गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने खुद नई तारिख का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रकिया एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगी। शिक्षा मंत्री के बयान को समझे तो फरवरी में ही शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बयान के बाद उम्मीद है कि बिहार को क़रीब 1.20 लाख नए शिक्षक मिलने वाले हैं। शिक्षा मंत्री के कहे अनुसार फरवरी में नियुक्ति शुरू होती है, तो बिहार को इस साल के अंत तक और 1.20 लाख गुरू जी मिल जाएगें।
नियोजन के नियमों में बदलाव
प्रो चंद्रशेखर ने ट्वीटकर कहा कि जल्द ही 7वें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। “वर्ष 2023 नियुक्तियों का साल होने जा रहा है। कोई भी अभ्यर्थी घबराए नहीं, महीना भर के अंदर नियोजन की नियमावली आपके बीच आ जाएगी। सभी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी। पहले 9000 नियोजन ईकाई थी, अब ये 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा।” इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किसी भी तरह की धांधली और गड़बड़ी की गुंजाइश से इनकार कर दिया।
बिहार में पहले 9000 नियोजन इकाइयां थी, जो अब घटकर सिर्फ 38 हो गई हैं। मतलब पहले शिक्षकों की नियुक्ति पंचायत, प्रखंड, जिला और नगर निकाय के स्तर पर होती थी, लेकिन अब सिर्फ जिलावार ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
सोशल मीडिया से लेकर कार्यालय तक मांग
आपको बता दें कि बिहार में शिक्षक नियोजन की नियुक्ति को लेकर भारी बवाल होते रहा है। पिछली सरकार में भी अभ्यर्थी लगातार मांग और प्रदर्शन करते रहे थे। नई सरकार में भी अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अपनी मांग रखी है। अपनी मांग के समर्थन में अभ्यर्थी राजधानी पटना में प्रदर्शन तक कर चुके हैं। जिसके बाद उनके ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। अभ्यर्थियों ने पूरे राज्य में जल्द नियुक्ति को लेकर आरजेडी और जेडीयू कार्यालय के बाहर धरना दिया था। लेकिन, अब शिक्षा मंत्रीके एलान के बाद अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ़ गई है