मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया। इस बजट में महिला, यूथ और किसानों पर फोकस किया गया है। जनता पर कोई कर नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस बजट में कई बड़े ऐलान भी किये गये। मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य विधानस में कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बार के बजट में महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट बनाया जाएगा। नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का प्रवाधान किया गया है।
बजट में महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने अपना खज़ाना खोल दिया है। महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1 लाख 2 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट पेश करते समय मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ने कई बड़े घोषणा किये।
बजट में क्या रहा खास?
- राज्य के कॉलेजों की टॉपर छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी
- लाडली लक्ष्मी योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा
- लाडली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से ज्यादा तक लाभ पहुंचेगा
- लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये दिए गए
- सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है
- महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ रुपये दिए गए
- सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया
- पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये मिलेंगे
- नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रुपए दिए गए
- प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ का प्रावधान किया है
- आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है
- और वृद्धावस्था और विधवा पेंशन योजना के लिए 1 हजार 535 करोड़ रुपए दिए गए
मध्य प्रदेश के बजट में शिवराज सरकार ने सौगात देने में कोई कोर कसर को नहीं छोड़ा है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए हैं।
युवाओं के लिए क्या है खास?
- 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी
- रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भी भेजा जाएगा
- रोजगार उपलब्ध करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा
- घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए सरकार ने 252 करोड रुपये का प्रावधान रखा है
- मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू की जाएगी इसमें 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है
- MBBS की सीटें बढ़ाकर 3 हज़ार 605 की जाएंगी
- सिंगरौली में एक खनन विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया गया
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान G20 की बैठक और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया गया। इसके साथ ही बजट में राज्य में पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जाए, उसपर भी फोकस किया गया है। बजट में इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। राज्य में 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां नहीं चलेंगी और ये नीति अप्रैल से ही लागू हो जाएगी। इसके साथ ही आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं
शिवराज सिंह चौहान सरकार के बजट में कई और अहम बातें सामने आईं जिसमें एमपी के वित्त मंत्री के मुताबिक मध्य प्रदेश वित्तीय वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। इसके साथ ही इस बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि जीडीपी के अनुसार प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। जिसकी वजह से देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान भी बढ़ा है।
आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने बजट तैयार करते समय जनता से भी सुझाव लिए थे। वहीं, जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान के बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए तोहफों की बारिश हुई है, दावा किया गया कि उससे मध्य प्रदेश की अलग ही तस्वीर देखने को मिलेगी।