समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ी, CBI की पूछताछ जारी, कोर्ट से मिली राहत

इसे जरूर पढ़ें।

मुम्बई के क्रूज़ ड्रग्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मुम्बई NCB के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। समीर वानखेडे को गिरफ़्तारी से राहत मिली हुई है, लेकिन उन्हें सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करना है। इसी वजह से वे CBI कार्यालय पहुंचे थे जहां सीबीआई ने समीर से शाहरुख के साथ हुई बातचीत और रिश्वतखोरी को लेकर सवाल किए।

CBI ने पहले से सवालों की फ़ेहरिस्त तैयार की थी। जिसमें पूछा कि शाह रुख़ ख़ान से कितनी बार बात हुई। उनकी सहयोगी पूजा डडलानी से कितनी बार बात हुई। 50 करोड़ की रिश्वत में उन्हें कितनी रक़म मिली और कैसे मिली। इसके पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में वानखेडे की रिट पेटिशन पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान समीर वानखेडे के वकील ने सीबीआई के पूरे केस को फर्जी बताते हुए इसे एनसीबी के आला अधिकारियों की साज़िश बताया।

वानखेडे की रिट पेटिशन में शाह रुख ख़ान के साथ उनकी बातचीत का हिस्सा जोड़ा गया। जो व्हाट्सऐप चैट के रूप में सामने आई है। जिसमें शाहरुख खान और समीर वानखेडे शाहरुख के बेटे आर्यन ख़ान के मसले पर बातचीत कर रहे हैं। इसे से जुड़े सवाल रविवार को सीबीआई ने समीर वानखेडे से किए, जिसमें पूछा कि क्या शाह रुख ख़ान से आपकी मुलाक़ात हुई थी? आप किस प्रकार से मदद करने की बात कह रहे थे? आपको शाह रुख किस मदद के लिए थैंक्स बोल रहे थे? 18 करोड़ की डील के बारे में आपके पास क्या जानकारी है? आर्यन ख़ान को अंत में गिरफ़्तार क्यों किया? आपने कुछ ही महीनों में 7 बार विदेश यात्राएं की, किसके खर्चे पर? आपने कैसे सैलरी से कहीं ज़्यादा प्रॉपर्टी बनाई? आपके पास लाखों की घड़ियां कहां से आईं?

समीर से सीबीआई की पूछताछ जारी है। इस मामले की पर कोर्ट में लगातार सुनवाी जारी है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि कई और चौंकाने वाली बातें सुनवाई के दौरान सामने आ सकती हैं

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article