दिल्ली से 6,700 किलोमीटर दूर ब्रिटेन के लीड्स शहर की स्थिति खराब हो गई है। ब्रिटेन के चुनावों में लीड्स से गाज़ा समर्थक मोतिन अली की जीत हुई है। जिसके बाद अब लीड्स की स्थिति इस वक्त गाज़ा की तरह बनी हुई है।
चुनाव में जीत के बाद ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगा भड़क गया है। लीड्स में रहने वाले लोगों ने शहर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की और भयंकर उत्पात मचाया। दंगाइयों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किए, बस को आग लगा दी। इसके साथ ही कई कारों के शीशे तोड़ दिए और कारें सड़क पर पलट दी।
आरोप है कि इस दंगे के लिए बड़ी संख्या में वो लोग ज़िम्मेदार है, जो मोतिन अली के समर्थक हैं और मूल रूप से ब्रिटेन के रहने वाले नहीं हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि प्रवासियों ने लीड्स पुलिस पर प्रवासियों ने पथराव किया। जिसके बाद पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस के भागने के बाद प्रवासियों ने लीड्स की स्थिति गाज़ा पट्टी जैसी बना दी।
यानी जिन्हें ब्रिटेन ने बेसहारा, दुखियारा, मज़लूम मानकर शरण दी थी, उन्होंने ही ब्रिटेन को दिन में चांद-तारे दिखा दिए। इन दंगों ने ब्रिटेन को ये भी समझा दिया कि किसी भी देश को नागरिकता बांटने का फ़ैसला कितना सोच समझ कर करना चाहिए।
ब्रिटेन में दंगे की आग!
अब बताते हैं कि लीड्स के हेयरहिल्स इलाके मे इस दंगो की वजह क्या है ? बताय़ा जा रहा है, कि स्थानीय चाइल्ड केयर एजेंसी बच्चों को मां-बाप से अलग करके उनको चाइल्ड केयर होम में रख रही है। चाइल्ड केयर ऐजेंसी के नियम की वजह से प्रवासी भी बड़ी संख्या में प्रभावित हैं। ऐजेंसी के इसी नियम की वजह से लोगों में गुस्सा भड़का और इस गुस्से ने दंगे की शक्ल ले ली।
ब्रिटेन सरकार की चाइल्ड केयर एजेंसी ने कुछ बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया था, जिसके बाद ये उपद्रव शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि, उनके बच्चों को चाइल्ड केयर एजेंसी उनसे अलग करे और उन्हें चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाए। इसको लेकर ही प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और पुलिस-प्रशासन से भी भिड़ गए। हालांकि, पुलिस अब एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस ने इसे गंभीर दंगा बताया है। लीड्स के लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ ही, हेयरहिल्स इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: UP CM YOGI: योगी को हटाने पर अब तक की सबसे बड़ी बैठक, एक साथ सहयोगी दलों ने किया ताबड़तोड़ हमला
हिंसा भड़कने के बाद पुलिसकर्मियों ने सोशल सर्विसेज टीम के मेंबर्स और उनके साथ लाए गए बच्चों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। पुलिस के मुताबिक़ हिंसा अलग-अलग पॉकेट्स में फैली है। हालात से निपटने की कोशिश की जा रही है। हालात संभालने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं और हेलिकॉप्टर से सर्विलांस किया जा रहा है।