IRAN HELICOPTER CRASH: रईसी की मौत हादसा या साज़िश? इज़राइल, अमेरिकी क्यों ख़ामोश?

इसे जरूर पढ़ें।

IRAN HELICOPTER CRASH:इरान में हुए हादसे को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं । सबसे बड़ा सवाल तो यही उठ रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ कि दुर्घटना (IRAN HELICOPTER CRASH) में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री एक साथ मारे गए। दुनिया के बड़े बड़े अखबार इस वक्त इजराइल के अधिकारियों के संपर्क में हैं। और ये पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि क्या इस दुर्घटना में साजिश का भी कोई रोल है?

इब्राहिम रईसी की मौत की खबर, पूरी दुनिया में सबसे बड़ी हेडलाइंस बन गई है। इसके साथ ही एक और खबर की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है दुनिया के कई बड़े-बड़े अखबारों में इस पर लेख लिखे जा रहे हैं कि क्या इब्राहिम रईसी की मौत में इसराइल या इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद (ISRAEL AGENCY MOSAD) का कोई रोल है ?

इसे भी पढ़िए: MODI AFTER 75 YEARS: मोदी थे, मोदी हैं और मोदी ही रहेंगे! BJP ने सभी आशंकाओं को साफ किया

यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति सवार थे। उसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहैन भी थे। ईरान के एक गवर्नर भी इस विमान में मौजूद थे । यानी एक साथ ईरान के कई बड़े नेता हादसे (IRAN HELICOPTER CRASH) में मारे गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि ईरान के राष्ट्रपति (IRANIN PRESIDENT IBRAHIM RAISI) और ईरान के विदेश मंत्री (Foreign Minister Hussein Aamir Abdullahian) एक साथ इस दुर्घटना का शिकार (IRAN HELICOPTER CRASH) हो गए। ये ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ी चूक है कि ईरान के राष्ट्रपति और ईरान के विदेश मंत्री दोनों एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे।

हैरानी की बात यह भी है कि ईरान के राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर का पूरा काफिला था। इस काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे। लेकिन जिस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति और ईरान की विदेश मंत्री थे, वही हेलीकॉप्टर आखिर कैसे हादसे (HELICOPTER CRASH) का शिकार हो गया।

अमेरिका और इजरायल के अंदर इस बात की चिंता जताई जा रही है कि ईरान की राष्ट्रपति और ईरान के विदेश मंत्री के मारे जाने (IRAN HELICOPTER CRASH)का आरोप उन पर लगाया जा सकता है।

अमेरिका के फ्लोरिडा क्षेत्र से आने वाले ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन (REPUBLICAN PARTY) के सांसद माइकल वाल्टज ने इसपर पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ईरानी शासन अब ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत को हत्या कहेगा। और उसके लिए इसराइल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराएगा।

ट्रंप की पार्टी के लीडर का बयान

  • माइकल वाल्टज़ अमेरिका के फ़्लोरिडा क्षेत्र से सांसद ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर प्रतिक्रिया
  • “ईरानी शासन, मौत को हत्या कहेगा”
  • “इज़राइल और अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराएगा ईरान”

दुनिया के कई इंटरनेशनल अखबार इस मौत के संदर्भ में इजरायल के अधिकारियों से संपर्क में हैं। और वो इस पर इजरायल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक इजरायल की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया गया है। और ना ही इस घटना पर इजरायल के अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार है। इजराइल के अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साध रखी है।

हालांकि फिर भी अमेरिका इस पूरे मामले में चौकन्ना हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक शुल्विन (US National Security Advisor Jack Shulvin) इजराइल में मौजूद हैं । जैसे ही उन तक ये खबर पहुंची उन्होंने फौरन अमेरिका को अलर्ट किया है। ईरान से आ रही रिपोर्ट के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपनी छुट्टियां कम कर दी हैं।

इजराइल में भी इमरजेंसी मीटिंग सी खबरें आ रही है । दुनिया में कई विशेषज्ञ ये दावा कर रहे हैं कि इब्राहिम रईसी की मौत से ईरान की आक्रामकता में कोई कमी नहीं आएगी। क्योंकि ईरान की सरकार में ज्यादातर फैसला ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) के आदेश पर ही लिया जाता है।

ईरान और इज़राइल में तनाव

  • 1 अप्रैल 2024: इज़राइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला किया
  • 13 अप्रैल 2024: ईरान ने 250 से ज़्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला किया
  • 19 अप्रैल 2024: इज़राइल ने इस्फ़हान में परमाणु संयंत्र के सुरक्षा रेडार को बर्बाद किया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article