प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। PM मोदी का विमान सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। लेकिन इससे पहले ही उनके स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंच चुके थे।
दिल्ली का पालम एयरपोर्ट मोदी मोदी के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी जब तीन देशों की यात्रा कर भारत लौटे तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों का जन सैलाब उमड़ गया। एयरपोर्ट के बाहर हाथों में तिरंगा और विश्व प्रिय नेता के पोस्टर लेकर कार्यकर्ता रात से उनका इंतज़ार कर रहे थे। और जैसे ही PM मोदी एयरपोर्ट से बाहर निकले। वहां मौजूद कार्यकर्ता और समर्थक उनके स्वागत के लिए जश्न में डूबे नज़र आए।
प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली पहुंचने पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मीनाक्षी लेखी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भारत को मिले सम्मान का ज़िक्र किया। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि ये सामर्थ्य इसलिए है, क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी ने देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। और जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि विश्व के सामने जब कोई बात बताता है। तो दुनिया ये विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है, 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं।
वहीं PM मोदी ने संबधोन के दौरान लोगों से दुनिया के सामने आंख से आंख मिलाकर बात करने और हिन्दुस्तान की महान संस्कृति का भी ज़िक्र किया।