Prayagraj: फिर दहला प्रयागराज, अब एक वरिष्ठ अधिकारी का शव बरामद

प्रयागराज जिले के डिप्टी जिला स्वास्थ्य अधिकारी का शव बरामद हुआ है। डिप्टी CMO का शव एक होटल से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। मृतक डॉक्टर वाराणसी के रहने वाले थे, जो रोजोना वाराणसी से प्रयागराज स्थित ऑफिस आते जाते थे।

इसे जरूर पढ़ें।

प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह की सिविल लाइन इलाके के एक होटल में मौत हो गई। उनका शव विठ्ठल होटल के 106 नंबर कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला है। सुबह होटल का कमरा नहीं खुलने पर होटल कर्मियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह का शव पंखे से लटका मिला।

पुलिस ने जब शव को नीचे उतारा तो देखा डॉक्टर सुनील कुमार सिंह की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन कमरा अंदर से बंद था इसलिए प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। उनके मुताबिक डिप्टी सीएमओ की मौत का संबंध माफिया अतीक अहमद केस से नहीं है।

बता दें कि 45 साल के डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह वाराणसी के रहने वाले थे। वे वाराणसी से ही रोजाना प्रयागराज आते जाते थे। अगर किसी दिन जल्दी आना होता था तो एक दिन पहले आकर किसी होटल में ठहरते थे। डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह के ड्राइवर सतीश सिंह के मुताबिक कल दोपहर वह वाराणसी से उन्हें प्रयागराज लाया था। जिसके बाद वह सिविल लाइन के विठ्ठल होटल के 106 नंबर कमरे में रुक गए थे, ड्राइवर सतीश सिंह बाहर ही रूका था। ड्राइवर के मुताबिक उसे किसी पारिवारिक तनाव या नौकरी में किसी दबाव की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article