Punjab: स्वर्ण मंदिर के पास तीन दिन में दो धमाकों से मची दहशत, ऐक्शन में पंजाब पुलिस

इसे जरूर पढ़ें।

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तीन दिन में दूसरी बार ज़ोरदार धमाका हुआ। जिसमें एक आदमी घायल हो गया। सोमवार सुबह क़रीब 6 बजे स्वर्ण मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ जिससे वहां दहशत मच गई। इस धमाके की ख़बर मिलते ही बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक़ वहां से कोई डेटोनेटर नहीं मिला। इसके साथ ही पुलिस ने धमाके में IED के इस्तेमाल से भी इनकार किया।

धमाके के बाद जांच जारी है

जांच के दौरान फ़ॉरेंसिक टीम ने धमाके वाली जगह से कुछ सबूत जुटाए। वहीं पुलिस आसपास के इलाक़े में लगे CCTV कैमरे को खंगालने में जुट गई। इस बीच वहां शनिवार को हुए पहले धमाके का एक CCTV विडियो सामने आया। जिसमें भीड़ वाले इलाक़े में तेज़ विस्फोट होता दिखा और लोग इधर उधर भागते नज़र आए। जिसके बाद पूरा इलाक़ा धुएं के ग़ुबार से भर गया था। तेज़ धमाके से वहां रेस्ट्रॉन्ट समेत दूसरी इमारतों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट कर आसपास बिखर गए। जिसकी वजह से कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे।

हालांकि शुरुआती जांच में इस धमाके को किसी रेस्ट्रॉन्ट में चिमनी के फटने से हुआ धमाका माना गया था। लेकिन ये धमाका कैसे हुआ अबतक इसकी वजह का पता नहीं चल पाया। हालांकि धमाके वाली जगह से फ़ॉरेंसिक टीम ने कुछ सबूत जुटाने का दावा किया जिसके बाद पुलिस को फ़ॉरेंसिक टीम से रिपोर्ट मिलने का इंतज़ार है। इसी रिपोर्ट के आधार पर इस केस की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

दोनों धमाकों की जांच के साथ ही पुलिस ने अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी। जिसके लिए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके वाली जगह पर घेरेबंदी की गई। साथ ही कुछ रास्तों को भी बंद कर दिया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के जवान वहां तैनात नजर आए। सुरक्षा बल के जवान भी फ़्लैग मार्च कर रहे हैं। अमृतसर में सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां दूसरे ज़िलों से भी जवानों को मोर्चे पर तैनात किया गया। साथ ही स्वर्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article