पाकिस्तान के पेशावर को आतंकी संगठन दहलाने की योजना बना चुके हैं। पेशावर में पुलिस या सेना के किसी ठिकानों पर एक साथ 80 से ज़्यादा आतंकी हमला बोल सकते हैं। जिसके लिए पाकिस्तान की फ़ौज के काउंटर टेररिज़म डिपार्टमेंट ने एक अलर्ट भी जारी किया है। उस अलर्ट की कॉपी भी सामने आई है जिसमें साफ़ कहा गया कि पेशावर में एक बड़ा हमला हो सकता है।
ये हमला कौन सा संगठन करेगा, ये साफ़ नहीं है। माना जा रहा है कि हमले की पूरी प्लानिंग हो चुकी है। अलर्ट में लिखा है कि हमले के लिए 80 से 90 पुलिस की वर्दी ख़रीदी गई हैं। मतलब ये कि आतंकी पुलिस की वर्दी पहन कर दाखिल होंगे। उसके बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देंगे। पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के इशारे पर चलने वाले संगठन भी इसी तरह के पैतरे इस्तेमाल करते रहे हैं।
भारत के पठानकोट में हुए आतंकी हमले में भी पाकिस्तान से आए आतंकियों ने यही तरकीब इस्तेमाल की थी। लेकिन अब आतंकियों की ये चाल पाकिस्तान पर ही भारी पड़ने वाली है। माना जा रहा है कि आने वाले हफ़्ते में वहाँ कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। काउंटर टेररिज़म डिपार्टमेंट का मानना है कि आतंकियों के निशाने पर सेना का कोई अहम ठिकाना हो सकता है।
अलर्ट के मुताबिक हमला किसी पुलिस थाने पर हो सकता है। इसके साथ ही सेना के ठिकाने पर या किसी और अहम जगह पर भी हमला हो सकता है। यही वजह है कि इस अलर्ट के बाद पेशावर और उसके आसपास के इलाक़ों में पाकिस्तान की एजेंसियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। सेना और पुलिसवाले हर संवेदनशील जगह पर सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ाने में लगे हुए हैं।