Pakistan: शहबाज शरीफ ने सीधे इमरान को कर दिया मना, अब इमरान के पास नहीं बचा कोई भी ऑप्शन

इसे जरूर पढ़ें।

आर्थिक और राजनीतिक रूप से परेशान पाकिस्तान में हालात नहीं संभल रहे हैं। इसी बीच शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि उनकी सरकार इमरान खान से कोई बातचीत नहीं करेगी। इससे पहले इमरान खान ने सरकार से बातचीत के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई थी। जिसे सरकार से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को बड़ा झटका लगा है।

इमरान खान पाकिस्तान सरकार से बातचीत करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सात सदस्यीय टीम भी बनाई थी। जिसने सरकार से बात करने के लिए प्रस्ताव भी भेजे थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बात करने से सीधे मना कर दिया। और कहा कि जो नेता का चोला पहनकर हिंसा करवाते हैं। उनसे बातचीत को कोई मतलब नहीं रह गया। इसके बजाय उन्हें उनकी आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

हालांकि इससे पहले पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने देश में जारी सियासी गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत का संकेत दिया था। उन्होंने इसके लिए शर्त भी रखी थी और कहा कि इमरान अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए कदम उठाएं। इसके साथ ही नौ मई को हुई हिंसा के लिए देश से माफी मांगें। तब जाकर इमरान के उस प्रस्ताव पर सोचा जा सकता है। उससे पहले इमरान ख़ान की सरकार से बीतचीत की पेशकश के कुछ घंटे बाद ही PLMN उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिसने देश में आग लगाई उससे बातचीत नहीं हो सकती है। मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विदेश के इशारे पर काम करने करने वालों को क़ानून के दायरे में लाया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article