Pakistan: लालच में फिर फंस गया पाकिस्तान! अब चीन ने दिखाए नये सपने

इसे जरूर पढ़ें।

हॉन्ग कॉन्ग के अख़बार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट का दावा है कि चीन पाकिस्तान तक ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इस अख़बार के मुताबिक़ चीन कारोबार बढ़ाने के मक़सद से अपने पश्चिमी इलाक़े को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह तक जोड़ना चाहता है। जिसके लिए चीन ने बहुत बड़े रेल प्रॉजेक्ट का प्रस्ताव दिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक़ चीन BRI यानी Belt and Road Initiative के तहत इस योजना को साकार करने की तैयारी में है। 

वो ऐसा रेल रूट बनाना चाहता है जो चीन के शिनजियांग प्रांत से पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह तक फैला होगा। ये रेल रूट क़रीब 3 हज़ार किलोमीटर लंबा होगा और इसपर 58 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रूपयों में क़रीब 4 लाख 75 हज़ार करोड़ का भारी भरकम ख़र्च आएगा। इसके बावजूद चीन इस प्रॉजेक्ट को पूरा करना चाहता है। कहा जा रहा है कि इस योजना का ज़्यादातर ख़र्च चीन ही उठाएगा। 

कंगाली की वजह से पाकिस्तान किसी भी प्रॉजेक्ट में हाथ डालने की हालत में नहीं है। वो तो इन दिनों खाने पीने की चीज़ों के लिए ही जूझ रहा है। इसीलिए चीन इस प्रॉजेक्ट पर हाथ खोलकर ख़र्च करने के लिए तैयार है। इस योजना पर इतनी बड़ी रक़म इसलिए भी लग रही है क्योंकि चीन से लेकर पाकिस्तान तक बनने वाली इस रेल रूट में कई जगहों पर पहाड़ और ऊबड़ खाबड़ रास्ते हैं। 

कहा जा रहा है कि चीन इस ट्रेन के ज़रिए कारोबार को बढ़ावा देना चाहता है।  वो पश्चिमी देशों के साथ व्यापार कम करने की फ़िराक़ में है और उसका ज़ोर पाकिस्तान के साथ साथ कई दूसरे देशों के साथ डील करने पर है। यानी चीन ने अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट CPEC यानी China Pakistan Economic Corridor की नाकामी के बाद अब पाकिस्तान को ट्रेन के सपने दिखाने शुरू कर दिए। क्योंकि पाकिस्तान में CPEC के तहत उसके ज़्यादातर प्रॉजेक्ट अधूरे पड़े हैं। 

 चीन के कई प्रॉजेक्ट या तो पाकिस्तान की बदहाली की वजह से लटक गए या फिर आतंकी हमले के ख़तरों से उन्हें रोकना पड़ा। पाकिस्तान में CPEC के तहत काम कर रहे चीन के कर्मचारियों पर कई बार हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी वजह से चीन का ये ख़्वाब अधूरा रह गया। लेकिन एक बार फिर वो पाकिस्तान में बड़ा दांव लगाने की तैयारी कर रहा है। चीन को उम्मीद है कि उसका ये सपना पूरा हो जाएगा। वो इस रेल रूट को सिर्फ़ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं रखना चाहता। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक़ चीन का ये रेलवे सिस्टम भविष्य में उसे ईरान और तुर्की से भी जोड़ सकता है। यानी चीन पाकिस्तान, ईरान और तुर्की तक अपनी ट्रेन चलाना चाहता है। उसका दावा है कि ये रेल प्रॉजेक्ट दक्षिण एशिया की तस्वीर बदल देगा। लेकिन माना जा रहा है कि इन इलाक़ों में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए ही चीन ने इसकी प्लैनिंग की है। ​

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article