दिल्ली का तिहाड़ जेल अब गैंगस्टर की दोस्ती का अड्डा बनने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि कल तक जो एक दूसरे के खून के प्यासे थे वो अब हाथ मिला सकते हैं। इसमें नाम लॉरेश बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया का है। इस संकेत के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। जेल में दोनों के गैंग पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
तिहाड़ में गैंगस्टरों का गठजोड़
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार की आहट छिड़ी हुई थी। यह आहट देश की राजधानी दिल्ली में भी सुनाई दी। दोनों ही बड़े गैंग के सिंडिकेट अपने अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक साजिश रच रहे थे। इनका नाम है बिश्नोई गैंग और जग्गू गैंग। लेकिन अब देश की सबसे बड़ी तिहाड जेल में गैंगस्टरों के बीच आपस में गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं। यानी गैंगस्टर दुश्मनी भूलकर आपस में हाथ मिलाने की फिराक में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश और विदेश से एक्सटोर्शन के लिए आने वाली कॉल्स का सारा नेटवर्क दिल्ली की तिहाड़ जेल से चल सकता है। कोशिश है कि फिरौती के धंधे को मिलकर पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में चलाया जा सके।
कई गैंगों के बीच दूरी खत्म करने की कोशिश
सूत्रों की माने तो एक दूसरे के खून के प्यासे दुश्मन अब दोस्ती का हाथ मिला सकते हैं। तिहाड़ इनके गठबंधन का अड्डा बनेगा और यहीं से पूरा गैंग चलेगा। सूत्रों के मुताबिक़ लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के बीच चल रही दुश्मनी को खत्म करके दोस्ती का हाथ मिलाने के लिए जेल में बंद कई नामी गैंगस्टर अपराध की नई बिसात बिछाने की फिराक में हैं। दोनों को मिलाने की तैयारी की जा रही है। पंजाब में जग्गू भगवानपुरिया का वर्चस्व है और लॉरेंस उसके साम्राज्य में बिना दोस्ती के नहीं घुस सकता है। जेल में बन्द कुछ गैंगस्टर जिनमें काला जठेड़ी, हाशिम बाबा और नरेश सेठी जैसे गैंगस्टर इन दोनों के बीच की दूरी खत्म करने की कोशिश कर सकता हैं।
पंजाब में नेटवर्क फैलाने की कोशिश
इन सब के पीछे की वजह है पूरे पंजाब में अपना नेटवर्क फैलाव जिसका फायदा पंजाब के बाकी गैंगस्टरों को मिल सके। दुश्मनी भूलकर एक्सटोर्शन का सारा नेटवर्क तिहाड़ से आराम से चलता रहे। खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस की अलग अलग यूनिट गैंगस्टरों के इस नए गठबंधन पर नज़र रख रही है। सिद्धू मूसेवाला और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ने गैंगवार ने उस चिंगारी काम किया था जो दो बड़े गैंगस्टर्स के बीच आग लगा रही थी। लेकिन अब इसे पाटने की कोशिश है। लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया कभी बेहद करीबी दोस्त हुआ करते थे। या यू कहें कि जग्गू भगवानपुरिया से ही लॉरेंस ने क्राइम की दुनिया के गुर सीखे थे, पर अब दोनों के रास्ते अलग हैं। जिन्हें फिर से एक करने की कोशिश की जा सकती है।