तिहाड़ जेल से 40 लाख रुपये की वसूली, वायरल ऑडियो में कहा- पैसे दो नहीं तो कच्चा चबा जाऊंगा, मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े तार

इसे जरूर पढ़ें।

तिहाड़ में बंद लॉरेंस अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। लॉरेंस की धमकी से जुड़ा हर दिन एक नया ऑडियो वायरल होता रहता है। इस बार जो ऑडियो सामने आया है। उसमें लॉरेंस बिश्नोई बुकी को 40 लाख की रकम भेजने की धमकी दे रहा है। दावा है कि इसी पैसों से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार का सौदा हुआ था।

तिहाड़ की मज़बूत दीवारे भी लॉरेंश विश्नोई के इरादे को नहीं तोड़ सकी। गैंगस्टर वाली छवि, गैंगवॉर के इरादे और फिरौती से फलता लॉरेंश का गैंग यहां से भी अपना सिंडिकेट चला रहा है। इसका सबूत है वो ऑडियो जिसमें लॉरेस बिश्नोई एक बड़े बिजनेसमैन को धमकी दे रहा है। लॉरेस बिश्नोई ने साफ कह दिया है कि पैसे दो नहीं तो कच्चा चबा जाउंगा।

पढ़िये कैसे दोनों के बीच फोन पर बात हुई-
गूगल: हैलो?
लॉरेंसः हैलो… हां भाई बोल।
गूगल: बाऊजी आपका फोन कट गया था, मैंने कहा।
लॉरेंस: तू पहचानता ही नहीं गूगल भाई। तू रिकॉर्डिंग लगानी है तू लगा लेना। जिस दिन हत्थे चढ़ गया ना.. तुम में से कोई भी या तेरे आसपास के, नजदीक के या परिवार के.. तो मैं सारों को चबा जाऊंगा। ये मेरी रिकॉर्डिंग कर लेना बाद में केस करने में आसानी होगी तुमको।
गूगल: किस चीज़ का केस करने में आसानी होगी, जब मैंने काम ही बंद कर दिया, तो मैं किस चीज़ के केस और किस चीज़… वो मैं इतने पैसे हार गया कि… मैं ख़त्म कर चुका हूं काम, तीन महीने पहले, ज़रा पता तो कर लो बाज़ार में किसी से।
लॉरेंस : अच्छा, किसी को बता देना कि मैंने फ़ोन किया था। मैंने ख़ाली फ़ोन किए ही नहीं कभी। हमारे नाम पर फ़्रॉड फ़ोन चले गए अभी तक जितने गए हैं।
गूगल: बाऊ जी, आपको किसी ने ग़लत नंबर दे दिया है। मैं तो छोड़ चुका हूं सारे काम ही।
लॉरेंस: बस, अब सब कुछ ही छोड़ देगा भाई। राम-राम, दोबारा नहीं करेंगे आपको फ़ोन।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में रंगदारी के पैसे का इस्तेमाल

सूत्रों के मुताबिक ऑडियो में जिस गूगल को लॉरेंस धमकी दे रहा है वो गूगल एक फर्म का नाम है। जिसमे तीन पार्टनर हैं। इसी कंपनी के एक मालिक सचिन जैन को लॉरेंस फ़िरौती के लिए धमका रहा था। जिससे उसने 40 लाख रुपये वसूले भी थे और इन पैसों को आगे गोल्डी बरार तक पहुंचाया गया था। दावा तो ये भी है कि इन्हीं पैसों से सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए हथियारों का सौदा किया गया था। इस बात का ज़िक्र एनआईए की लॉरेंस की इंटेरोगेशन रिपोर्ट में भी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह बुकी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है और फिलहाल दुबई में मौजूद है।

सिद्धू मूसेवाला हत्या में रंगदारी से मिले 40 लाख रुपये के हथियार का इस्तेमाल हुआ था
सिद्धू मूसेवाला हत्या में रंगदारी से मिले 40 लाख रुपये के हथियार का इस्तेमाल हुआ था

कनाडा और अमेरिका से जुड़े हैं लॉरेंस के तार

बिश्नोई का गैंग अब दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है। दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से जबकि कनाडा से गोल्डी बराड़ अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। इतना ही नहीं अमेरिका से लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लारेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग चला रहा है। लॉरेंस बिश्नोई कई राज्यों की पुलिस के लिए कितना बड़ा सिरदर्द बन गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेल चाहे किसी भी राज्य की हो, बिश्नोई की रंगदारी बेरोकटोक जारी है। लॉरेंस का इरादा सिर्फ पंजाब नहीं पूरे हिंदुस्तान में अपना गैंग फैलाने का है। एनआईए के मुताबिक लॉरेंस ने अपने टॉप 10 टारगेट बनाए हुए हैं। जिसमें नंबर एक पर सलमान खान है। इसी लिस्ट में सिद्धूवाला का भी नाम था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article