NDA vs I.N.D.I.A.: 2024 के सियासी समर की तस्वीरों में अब और रंग भरने वाले हैं। चुनाव प्रचार को रफ़्तार मिलने वाली है। मुद्दों को और धार दी जाने वाली है। क्योंकि 2019 के मुक़ाबले इस बार इस बार के चुनाव की तस्वीर बहुत अलग है। इंडिया गठबंधन मोदी की अगुवाई वाले NDA के सामने है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए एजेंडों और नई कूटनीति से विपक्ष को घेर रहे हैं। PM मोदी ने कहा कि जब भी मैं परिवारवाद की बात करता हूं, वो कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है, मैं कहता हूं पूरा देश मोदी का परिवार है।
NDA vs I.N.D.I.A.: मुद्दों का दंगल, किसका होगा ‘मंगल’?
पीएम मोदी के लिए हर चुनाव नया होता है। हर चुनाव सबक होता है। इसलिए हर बार विपक्ष पर हमले के लिए वो कोई न कोई नया तीर निकाल ही लेते हैं। जो विपक्ष के मुद्दों पर भारी पड़ते हैं। लेकिन इंडिया गठबंधन की तैयारी भी कम नहीं आंकी जा सकती। इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी यानी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगातार मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : http://Election 2024: लालू यादव ने दिया BJP को जीत का फार्मूला, जानिए BJP का चुनावी ‘पंच’
अपने-अपने दावे, अपने-अपने वादे
इसके अलावा भी विपक्ष NDA को अलग-अलग मुद्दों पर घेरता रहा है। जिनमें बेरोज़गारी, महंगाई, किसान आंदोलन, जातिगत जनगणना, ED का छापा, और हाल ही में आया इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदे का मुद्दा बड़ा हो गया है
NDA vs I.N.D.I.A.: विपक्ष के मुद्दे
- बेरोज़गारी
- महंगाई
- किसान आंदोलन
- जातिगत जनगणना
- ED की छापेमारी
- इलेक्टोरल बॉन्ड
- इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election: लोक सभा का दंगल, कौन दौड़ रहा और कौन पिछड़ा? मोदी-राहुल की इनसाइड स्टोरी
होली से पहले शुरू हुई चुनावी बयार
विपक्ष के हमलों का सामना करने के लिए NDA के पास इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, परिवारवाद बनाम मोदी का परिवार, मोदी की गारंटी और विकास, इन्फ़्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव, नागरिकता संशोधन क़ानून, काले धन पर नियंत्रण, और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसे तुरुप के पत्ते हैं।
NDA vs I.N.D.I.A.: NDA के मुद्दे
- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
- परिवारवाद बनाम मोदी का परिवार
- मोदी की गारंटी और विकास
- इन्फ़्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव
- नागरिकता संशोधन क़ानून
- काले धन पर नियंत्रण
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (मुफ़्त राशन योजना)
मोदी का ‘दक्षिण प्लैन’
दक्षिण भारत में कुल 131 सीटें
- तमिलनाडु -39 सीट
- कर्नाटक -28 सीट
- आंध्र प्रदेश -25 सीट
- केरल -20 सीट
- तेलंगाना -17 सीट
- लक्षद्वीप -1 सीट
- पुडुचेरी – 1 सीट
2019 लोक सभा चुनाव में BJP दक्षिण की 29 सीटों पर जीती थी।
NDA के ‘मास्टर स्ट्रोक’
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता (UP Lok Sabha Election ) को सबका साथ सबका विकास की गारंटी दे रहे हैं।
- CAA को लेकर NDA की तरफ से साफ हो चुका है, CAA एक बड़ा क्रांतिकारी कदम साबित होने जा रहा है।
- राम मंदिर का उद्घाटन करके पीएम मोदी ने बहुत बड़े वर्ग का प्रचंड विश्वास जीत लिया है।
- आर्टिकल 370 की कामयाबी देखकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पीएम मोदी की ताऱीफ हो रही है।
- मुफ़्त राशन ने 80 करोड़ लोगों का विश्वास एनडीए पर और बढ़ा दिया है।
- विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था को लेकर देश के भरोसे में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
- महिला आरक्षण क़ानून NDA का बड़ा कदम माना जा रहा है।
- पीएम मोदी ने विरोधियों के परिवार वाले बयान को मोदी का परिवार बताकर जबरदस्त हमला किया है, जिसका क्लीयर मैसेज जनता तक पहुंचा है।