लिव इन रिलेशन की नई कहानी मुंबई के क़रीब मीरा रोड की है। जहाँ एक लिव इन पार्टनर ने ख़ुद से तकरीबन आधी उम्र की गर्ल फ़्रेंड को मौत के घाट उतार दिया । बल्कि शव को निपटाने के लिए कुछ ऐसा किया जैसा बड़े से बड़ा हैवान भी करने से पहले कांप जाएगा। अपनी गर्ल फ़्रेंड के 12 से 13 टुकड़े करने वाले हैवान का नाम है मनोज साने। जो अभी पुलिस के शिकंजे में है ।
जहर पीने से मौत का दावा
पुलिस के सामने अपने बयान में हैवान मनोज साने गुमराह करने की कोशिश कर रहा है । पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आरोपी मनोज साने ने पूछताछ में ये बताया कि 3 जून को उसका झगड़ा अपनी गर्ल्ड फ़्रेंड सरस्वती से हुआ। झगड़े के बाद सरस्वती ने जहर पी लिया था। उसके चलते उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बताया कि उसकी मौत से वह डर गया था। क्योंकि उसे लग रहा था कि सारा आरोप उसके ऊपर आ जाएगा। इसी डर के चलते उसने सरस्वती के बॉडी को कई टुकड़ों में काटा। और एक-एक करके उसे ठिकाने लगाने लगा था
आत्महत्या करने वाला था आरोपी!
आरोपी मनोज साने ने पूछताछ में ये भी बताया है कि सरस्वती के बॉडी के सभी टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद वो भी आत्महत्या करने वाला था। हालांकि पुलिस ने जब उसके इस बयान को वेरिफाई किया तो वो गलत निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी मनोज साने जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उससे अलग-अलग एंगल पर पूछताछ की जा रही है।
फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के मुताबिक पेड़ काटने वाली मशीन से बॉडी के इतने छोटे-छोटे टुकड़े किए गए थे, कि उनको गिनने में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने बताया कि बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला था। जिसके बाद उसने टुकड़ों को घर के बाल्टी, टब और कुकर में भरकर रखा था। पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे कौन कौन से बॉडी पार्ट्स पुलिस के हाथ लगे हैं और कौन से पार्ट्स को आरोपी ठिकाने लगा चुका था। इसकी जानकारी मिल सके।
HIV पॉजिटिव होने का दावा
मीरा रोड पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी मनोज साने पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि 2014 में नही, बल्कि 2010 में सरस्वती वैद्य से उसकी मुलाकात नवीं मुम्बई के वाशी सब्ज़ी मार्केट में हुई थी। उस मुलाकात के बाद वो घर के काम के लिए उसे अपने साथ लाया था। आरोपी मनोज साने ने पुलिस को बताया कि वो 2010 से ही सरस्वती वैद्य के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस के सामने मनोज साने ने अपने आप को HIV पॉजिटिव बताया है। मनोज साने का कहना है कि वो अपनी लिव इन पार्टनर के साथ कभी कोई संबंध नहीं बनाया। लेकिन वो उससे बहुत प्यार करता था और शादी करना चाहता था।
खुद के घर में नहीं रहता था आरोपी
पुलिस उसके HIV पॉजिटिव होने की बात को वेरिफाई कर रही है। ये भी पता लगाने में जुटी है कि क्या सरस्वती भी उसकी चपेट में आई थी या नहीं। आरोपी मनोज साने के मुताबिक उसके पिता की 10 साल पहले और माँ की करीब 8 साल पहले मौत हो गई थी। आरोपी मनोज साने का एक घर बोरीवली इलाके में है । जिसे उसने किराये पर दे रखा है । और खुद मीरा रोड में किराए पर फ्लैट लेकर रह रहा था। इस फ्लैट में 3 साल से किरायेदार रह रहा है।
हिरासत में भेजा गया आरोपी
आरोपी मनोज साने को कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मनोज साने और सरस्वती वैद्य पिछले 3 साल से मीरा रोड में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। वहीं अब इस मामले पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य वकील गौरी छाबड़िया का बयान आया है। उन्होंने इसे बहुत ही भयानक घटना बताया। इसके साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं ना हो। इसलिए सभी सोसाइटी में हेल्पलाइन लगाई जाएं।