PM मोदी अमेरिका (Modi In US) की तीन दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने 7 बार बतौर प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा की है। 2014 और 2015 में एक एक बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। उसके बाद 2016 में दो बार अमेरिका की यात्रा की थी। पीएम मोदी ने साल 2017 में एक बार, उसके बाद 2019 और 2021 में अमेरिका की यात्रा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में 7 बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। ये उनकी आठवीं और पहली राजकीय यात्रा (Modi In US) है।
पहली यात्रा (Modi In US 1st time)
पीएम मोदी साल 2014 में पहली बार अमेरिकी दौरे पर गए थे। जब उन्होंने पहली बार संयुक्त राष्ट्र के महाअधिवेशन में अपना संबोधन दिया। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात की थी। इससे पहले मोदी सितंबर 1993 में अमेरिका गये थे।
दूसरी यात्रा (Modi In US 2nd time)
दूसरी यात्रा साल 2015 में की। सितम्बर महीने में PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के महाअधिवेशन को सम्बोधित किया। उन्होंने सिलिकॉन वैली में टेक्नॉलॉजी से जुड़ी बड़ी कम्पनियों के CEO से मिले और फिर न्यू यॉर्क में उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात की
इसे भी पढ़ें (अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, तिरंगामय हुआ वाशिंगटन और न्यूयॉर्क, UN मुख्यालय में योगा दिवस की धूम)
तीसरी यात्रा (Modi In US 3rd time)
साल 2016 में 31 मार्च को मोदी अमेरिका पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान एक बार फिर राष्ट्रपति ओबामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई और द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई समझौतों पर बात बनी। PM मोदी इस दौरान न्यूक्लियर सिक्योरिटी समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मिले और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी उन्होंने वॉशिंगटन में मुलाकात की।
चौथी यात्रा (Modi In US 4th time)
PM मोदी की ये चौथी यात्रा थी जिसमें वो अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से 7वीं बार मिले। ये वो यात्रा थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अमेरिका की संसद में कांग्रेस के संयुक्त संत्र को सम्बोधित किया और भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के परिवार से मिले।
पांचवीं यात्रा (Modi In US 5th time)
2017 के जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अमेरिका की यात्रा की तो उनकी मुलाक़ात तब के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ हुई। इससे पहले ट्रम्प के साथ मोदी की फ़ोन पर तीन बार बात हो चुकी थी। पीएम मोदी ने डॉनल्ड ट्रम्प और उनके परिवार को भारत आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान अमेरिका के साथ काउंटर टेररिज़्म पर साथ काम करने का समझौता हुआ। ये पहली बार था जब डॉनल्ड ट्रम्प ने वाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में वर्किंग डिनर आयोजित की और ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में भारत को सच्चा मित्र करार दिया।
छठी यात्रा (Modi In US 6th time)
2019 के सितम्बर महीने में PM मोदी ने अमेरिका की छठी यात्रा की। मोदी की ये अब तक की सबसे लम्बी अमेरिका यात्रा थी। क़रीब एक सप्ताह की अपनी यात्रा के दौरान PM मोदी ने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महाअधिवेशन को सम्बोधित किया। टेक्सस के ह्यूस्टन में हावडी मोदी मेशा शो को सम्बोधित किया। ये मेगा शो इसलिए भी ख़ास बना क्योंकि यहां ख़ुद अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भी पहुंचे थे।
सातवीं यात्रा (7th time In US)
साल 2021 में ये PM मोदी की तीन दिन की अमेरिका यात्रा थी। जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महाधिवेशन को सम्बोधित किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। साथ ही अपनी इस यात्रा में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ क्वॉड की बैठक में शामिल हुए और उनसे द्विपक्षीय वार्ता भी की।
आठवीं यात्रा (8th time In US)
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठवीं अमेरिका यात्रा पहुंचे। जिसमें वो संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। फिर ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचें। जहां उनके सम्मान में अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी ने रात्रि भोज का आयोजन किया। PM मोदी के सम्मान में अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लंच का आयोजन किया है। PM मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका की टॉप 20 कम्पनियों के प्रमुख से भी मुलाक़ात की।
इसे भी पढ़ें (अमेरिका में PM मोदी की धूम, देशभर के नेताओं ने दिया अपने राज्य-शहर में आने का न्यौता, सोशल मीडिया पर मोदी-मोदी)
बाइडन फैमिली को PM मोदी का गिफ्ट
अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने आज बाइडन फ़ैमिली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को कई तोहफ़े भी दिए। आइए अब आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने गिफ़्ट में बाइडन फैमिली को क्या क्या भेंट दिया।
क्या क्या दिया गिफ्ट में?
- 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड
- चाँदी की गणेश प्रतिमा और दीपक
- उत्तर प्रदेश से जुड़ा श्लोक लिखा हुआ ताम्र पत्र
- राजस्थान में बनीं चांदी की 10 छोटी डिब्बियाँ
- बंगाल में बना चाँदी का नारियल
- कर्नाटक के मैसूर का चंदन दिया
- चंदन का ये डिब्बा जयपुर में बना थआ
- तमिल नाडु के सफ़ेद तिल
- राजस्थान में बना सोने का सिक्का
- पंजाब का घी
- झारखंड का तसर सिल्क का कपड़ा
- उत्तराखंड का चावल
- महाराष्ट्र का गुड़
- राजस्थान में बने 99.5% शुद्ध चाँदी का सिक्का
- गुजरात का नमक
इसे भी पढ़ें (दुनिया ने पीएम मोदी को माना बॉस, विश्व के हर एक मंच पर PM मोदी का बढ़ा क्रेज, बाइडेन भी मोदी के हुए फैन)
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस
वहीं, अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में पीएम मोदी के साथ कई नामचीन हस्तियों ने भी योगा किया। जिसमें कई राजनेता, लेखक और ऐक्टर भी शामिल थे। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे, UNGA के अधिकारी, अमेरिकी भारतीय लेखक के साथ ही न्यूयॉर्क के मेयर ने भी योगा किया।
UN कार्यालय में योग उत्सव में कौन कौन शामिल हुआ?
कसाबा कोरोसी
प्रेसिडेंट, UNGA
अमीना जे. मोहम्मद
डिप्टी सेक्रेटरी, UNGA
रिचर्ड गेरे
ऐक्टर, अमेरिका
वाला अफ़शार
अमेरिकी लेखक
जय शेट्टी
ब्रिटिश लेखक
माइक हायस
लेखक
विकास खन्ना
भारतीय शेफ़
कॉलीन सेडमैन यी
योगा इंस्ट्रक्टर
रॉडनी यी
अमेरिकी योगा इंस्ट्रक्टर
रिकी केज
ग्रैमी अवॉर्ड विनर
मेरी मिलबेन
सिंगर
एरिक एडम्स
मेयर, न्यू यॉर्क