दुनिया के ऐसे हालात हैं जब तरह तरह की मुसीबतों के बीच में वर्ल्ड ऑर्डर बदल रहा है। मुल्कों के बीच में रिश्ते नया स्वरूप ले रहे हैं। दुनिया के तमाम मुल्क अपनी नीतियां बदल रहे हैं और इन सब के बीच पूरी दुनिया, भारत की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। यही वजह है कि दुनिया में भारत का क़द लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज़ भी कई देशों के बीच और महाशक्तियों के बीच बढ़ रहा है। PM मोदी का ऐसा क्रेज़ है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने PM मोदी से ऑटोग्राफ़ मांग लिया।
जापान में हुए G7 की बैठक से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद चीन का मुश्किलें बढ़ सकती है। पाकिस्तान तो पहले ही सभी मोर्चों पर भारत से पस्त पड़ चुका है। पाकिस्तान के लोग मोदी जैसे नेता की ज़रूरत महसूस करने लगे हैं। लेकिन जापान से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके बाद करोड़ों प्रशंसकों में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ताक़तवर मुल्कों के नेता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं।
जापान के हिरोशिमा में G7 की बैठक में वैसे तो दुनिया के तमाम देशों के नेता शामिल हुए। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जिनसे मिलने के लिए तमाम देशों के नेताओं में जैसे होड़ मची थी। हर एक मुल्क का नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फ़्रेम में दिखना चाहता था। एक फ़ोटो खिंचा लेना चाहता था और हाथ मिलाने से लेकर पीएम मोदी से गले लगने की बेताबी दिखी। अमेरिका के जो बाइडन से ब्रिटेन के ऋषि सुनक तक में यही स्थिति देखने को मिली।
इतना ही नहीं सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने तो पीएम मोदी से ऑटोग्राफ़ तक मांग लिया। शनिवार को क्वॉड की बैठक दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से उनकी लोकप्रियता को उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण बताया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज़ ने जब याद किया कि कैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हज़ार लोग मोदी के स्वागत के लिए आए थे। तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ़ लेना चाहिए।
अगले महीने 21 जून से 24 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां लगातार अमेरिका में जारी हैं। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जापान के हिरोशिमा में क्वॉड बैठक के दौरान पीएम मोदी के सामने एक अलग ही परेशानी की बातें कहीं। जो तस्दीक करती हैं कि मोदी ग्लोबल नेताओं में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि “आप मेरे लिए एक वास्तविक समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम वाशिंगटन में आपके लिए रात्रि भोज आयोजित करेंगे। पूरे देश में हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट ख़त्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मज़ाक़ कर रहा हूं? मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फ़ोन आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना। फ़िल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी। आप बहुत लोकप्रिय हैं।”
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ा, जब वे एक जगह पर रहे हों और उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की पहल ना कि हो। हर एक वैश्विक मंच पर राष्ट्रपति जो बाइडन ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए ख़ुद आगे आए। ज़ाहिर है ये दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ भारत के बढ़ते कद को दिखाता है। सिर्फ़ अमेरिका ही नहीं ऑस्ट्रेलिया भी पीएम मोदी का इतना बड़ा मुरीद हैं। क्वॉड की बैठक के दौरान जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी की तारीफ़ में कसीदे पढ़ रहे थे। तो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अलबनीज़ ने भी मौका नहीं गंवाया और कहा कि “हमारे पास सिडनी में आपके स्वागत के लिए 20,000 की क्षमता वाली जगह है। लेकिन अभी भी हमारे पास इतनी ज़्यादा डिमांड है जिसे हम पूरा करने में असमर्थ हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर भी गए। वहां के राष्ट्रपति ने भी मोदी की पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जहां से वे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए निकले। और 23 मई को वहां भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया। इसी कार्यक्रम का ज़िक्र ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अलबनीज़ ने जापान के हिरोशिमा में किया। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए उनके मुरीद लोगों का ज़िक्र किया।