माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में एक अपडेट हुआ और आधी दुनिया में कोहराम मच गया। हज़ारों फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं, स्टॉक मार्केट में काम काज बंद हो गया। बैंक से लेकर टीवी चैनलों तक में खलबली मच गई। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में आई इस परेशानी का रूस के प्रेसिडेंट पुतिन से डायरेक्ट कनेक्शन भी निकला है। स्पेशल रिपोर्ट में बताते हैं कि किसने किया आधी दुनिया को एक झटके में ऑफ़लाइन ?
सर्वर क्रैश, दुनिया ठप
- माइक्रोसॉफ़्ट की सर्विस ठप हुई थी
- क्राउडस्ट्राइक अपडेट से सेवाएं बाधित
- कई देशों में करीब 1400 उड़ानें रद्द
- स्टॉक मार्केट और टीवी चैनल पर असर
- माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आई
- अमेरिका में 911 सेवाएं बाधित रहीं
- ब्रिटेन में चैनलों का प्रसारण रुका
- लंदन स्टॉक एक्सचेंज में काम बाधित
इसे भी पढ़ें: UP CM YOGI: योगी को हटाने पर अब तक की सबसे बड़ी बैठक, एक साथ सहयोगी दलों ने किया ताबड़तोड़ हमला
19 जुलाई शुक्रवार की दोपहर अचानक दुनिया ठप हो गई। एयरलाइंस के काम काज पर ब्रेक लग गया। स्टॉक मार्केट में भूचाल आ गया। बैंकों में अफरा तफरी मची। टीवी चैनलों की दुनिया में नीला अंधेरा छाया। कई देशों की बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों के होश उड़ गए। क्योंकि सब जगह सिस्टम में ये नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी, जिसे ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ कहते हैं जिसके चलते दुनिया भर में कोहराम मचा रहा।
- क्राउड स्ट्राइक से अमेरिका, ब्रिटेन और भारत सहित कई देशों में करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं
- 3 हजार विमानों ने देरी से उड़ान भरी
- ब्रिटेन में कई चैनलों का प्रसारण रुका
- लंदन स्टॉक एक्सचेंज में काम काज प्रभावित हुआ
- कई अमेरिकी राज्यों में 911 सेवाएं ठप हो गईं
हड़कंप तो मचना था…मचा भी…भारत में एयरपोर्ट पर क्राउडस्ट्राइक के बाद की तस्वीर हैरान करने वाली थी। सभी यात्री हलकान हुए, परेशान दिखे। जैसी दुविधा और परेशानी भारत में थी, वैसा ही संकट ब्रिटेन में था। दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के यूजर्स को स्क्रीन पर ऐसी नीली स्क्रीन दिखाई दे रही थी। ज्यादातर के सिस्टम ऑटोमैटिकली रीस्टार्ट और शटडाउन हो रहे थे। ये सब विडोज़ यूजर्स के सिस्टम में एक नए एरर के चलते हो रहा था ।
- असल में माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई थी ।
- ये समस्या हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हुई है
- CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन देता है।
- माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है जो एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है।
जिस क्लाउड स्ट्राइक की वजह से दुनिया भर में कोहराम मचा इसको बनाने वालों में रूस के Dmitri Alperovitch भी नाम है। आज की तारीख में Dmitri Alperovitch अमेरिका में बसे हैं। रूस में उन पर प्रतिबंध है। 2019 में क्राउड स्ट्राइक तब सुर्खियों में आया था जब प्रेसिडेंट ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत का टेप रिकॉर्ड का पर्दाफाश हुआ था। इसलिए भी 19 जुलाई की क्राउड स्ट्राइक का सायबर अटैक कनेक्शन निकाला जा रहा है ।