बांग्लादेश में आग लगने का एक बड़ा मामला सामने आया है। दक्षिणी बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों से भरे एक शरणार्थी शिविर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद हजारों लोग बेघर हो गए। आग में 2 हजार से ज्यादा शरणार्थी शिविर जलकर राख हो चुके हैं।
रोहिंग्या मुसलमानों के शरणार्थी शिविर में भीषण आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आग से उठते भयंकर धुएं ने पूरे आसमान को ढक लिया। आग लगने के बाद लोग अपनों को बचाने की जद्दोजहद करते रहे। बांग्लादेश की समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसे में कम से कम 2000 शेल्टर जल गए। जिसकी वजह से करीब 12 हजार लोग बेघर हो गए। आग में करीब 35 मस्जिदें और शरणार्थियों के लिए बनाए गए 21 स्कूल भी जलकर राख हो गए।
बांग्लादेश के दमकल विभाग के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। म्यांमार में हिंसा से बचे रोहिंग्या मुसलमानों ने बांग्लादेश में शरण ले रखी है। पिछले कुछ दशकों में करीब 10 लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश में शरणार्थी बन चुके हैं। बांग्लादेश रक्षा मंत्रालय की पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल में रोहिंग्या शिविरों में आग लगने की 222 घटनाएं हो चुकी हैं।