मन की बात की सेंचुरी पूरी होने पर पीएम मोदी ने उन लोगों से बात की, जिनकी ज़िक्र कभी उन्होंने मन की बात के एपिसोड में किया था। उन्हीं में से एक जम्मू कश्मीर के मंज़ूर अहमद हैं। मंज़ूर ने बताया कि जब से पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनके काम का ज़िक्र किया है। तब से काम बहुत बढ़ गया है और वो दूसरों को रोजगार दे रहे हैं।
इस दौरान मंज़ूर अहमद ने कहा कि ” पेंसिल स्लेट्स वाला काम बहुत अच्छे से चल रहा है। जब से आपने मेरी बात मन की बात में कही तब से रोज़गार बढ़ गया है। अभी 200 से ज्यादा लोगों को रोज़गार दे रहे हैं। “
मंजूर के पास इस वक्त 200 से ज़्यादा वर्कर हैं। अगले कुछ महीनों में और भी वर्कर बढ़ने के दावा किया है। मंज़ूर का कहना है कि इस काम से किसानों को काफी फायदा मिला है। दो हजार का पेड़ अब पांच हजार का हो गया है।