अतीक की कोठरी में लॉरेन्स बिश्नोई को डाला गया, टिल्लू ताजपुरिया जैसा हत्या का सता रहा डर, सुरक्षा एजेंसी चौकन्न

इसे जरूर पढ़ें।

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की मुश्किलें भी बढ़ गईं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना अब गुजरात का साबरमती जेल हो गया है। लॉरेंस बिश्नोई को सबारमती के उसी कोठरी में रखा गया है। जहां उससे पहले अतीक अहमद को रखा गया था।

ड्रग्स तस्करी के एक मामले में पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस ने लॉरेंस को कच्छ की नलिया कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने उसे साबरमती जेल में भेजने का आदेश दिया था। आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही पाकिस्तान से क़रीब 193 करोड़ के ड्रग्स भारत लाए गए थे। जिन्हें ATS ने सितंबर 2022 में गुजरात तट से ज़ब्त किए थे। गुजरात ATS इस मामले में पिछले 14 दिनों से लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी। ATS ने नलिया कोर्ट से लॉरेंस की रिमांड कुछ और दिन बढ़ाने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया और उसे हाई सिक्योरिटी वाली साबरमती जेल में भेजने का आदेश दिया था।

साबरमती जेल से नेटवर्क चलाएगा लॉरेंस बिश्नोई!
ये वही साबरमती जेल है जहां कुछ समय पहले माफ़िया सरगना अतीक़ अहमद को रखा गया था। अतीक़ यहीं से मोबाइल फ़ोन के ज़रिए अपने काले कारोबार को चला रहा था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक़ है कि लॉरेंस बिश्नोई भी जेल में अपना नेटवर्क खड़ा करने की पूरी कोशिश करेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ लॉरेंस बिश्नोई भले ही पिछले 9 साल से जेल की सलाखों के पीछे क़ैद हो लेकिन देशभर में उसके एक हज़ार से ज़्यादा गुर्गे और शार्प शूटर फैले हुए हैं। दावा है कि उसने देश की अलग अलग जेल में बंद रहने के दौरान ही अपनी क्राइम कंपनी को खड़ा कर दिया।

लॉरेंस जैसे बनना चाहता है अतीक का हत्यारा
लॉरेंस जैसे बनना चाहता है अतीक का हत्यारा

ख़तरे में लॉरेंस बिश्नोई की जान!
ऐसे में अब गुजरात की ये जेल भी उसका एक और ठिकाना बन सकती है। इसीलिए साबरमती जेल प्रशासन और तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। ताकि लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को वहां फलने फूलने का मौक़ा ना मिल सके। हालांकि लॉरेंस के लिए साबरमती जेल में अपना नेटवर्क खड़ा करना आसान नहीं होगा। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक़ अतीक़ अहमद के क़रीबी भी उसे वहां निशाना बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अतीक़ हत्याकांड के आरोपियों ने दावा किया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने अतीक़ को सरेआम गोलियों से भून दिया। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां साबरमती जेल में लॉरेंस की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article