Asia Cup 2023: कोहली अकेले पूरी पाकिस्तान टीम पर भारी, अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चंद कदम दूर

एशिया की सबसे बड़ी जंग के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों तैयार है। एक ओर जहां टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान भी टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें।

Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा टीम इंडिया चाहेगी कि पहले ही मैच से पाकिस्तान को हराकर जीत से आगाज़ करे। पाकिस्तान को हराने की भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली है जिनका एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दमदार रिकॉर्ड है। विराट कोहली भी चाहेंगे कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को क़रारा जवाब दे सके।

ज़िद… पाकिस्तान से नहीं हारने की
जज्बा… पाकिस्तन को हर क़ीमत पर हराने की
जूनून… पाकिस्तान को अकेले दम पर हराने की

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये जंग रोमांचक होने वाली है। हालांकि इस मैच में सबकी नज़रे रहेगी वर्ल्ड क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली पर जो एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। विराट कोहली अगर इस मैच में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 13 हज़ार रन पूरे करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 5वें और भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बनेगें।

Asia Cup 2023: विराट बनेंगे 13 हज़ारी

विराट कोहली ने अब तक 275 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से विराट कोहली के बल्ले से 12898 रन निकले हैं। विराट कोहली वनडे में 13 हज़ार रन बनाने से सिर्फ़ 102 रन दूर हैं।

अगर टीम इंडिया को एशिया का किंग बनना है, तो विराट कोहली का फ़ॉर्म में रहना ज़रूरी है। वैसे देखा जाए तो एशिया कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है।

एशिया कप में जब जब विराट कोहली ने रन बरसाए हैं तब तब हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को रौंद दिया है। एशिया कप में विराट कोहली ने 11 मैचों में 61.30 की दमदार औसत के साथ 613 रन बनाए हैं।

सिर्फ़ एशिया कप ही बल्कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी विराट कोहली को खेलना ख़ूब रास आता है। विराट कोहली को पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का सामना करने में मजा आता है। अब ऐसे में कोहली फिर से पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर क़हर बनकर टूटने वाले हैं।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 13 वनडे में 48.72 की औसत के साथ 536 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक और 2 शतक भी निकले हैं। विराट कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

विराट कोहली वो बल्लेबाज़ है जो किसी भी पिच या कंडीशन के मोहताज नहीं है। जाहिर है एक बार फिर मैदान पर विराट का रौद्र रूप नजर आएगा। एक बार फिर जीतेगा हिंदुस्तान और रोएगा पाकिस्तान।

Asia Cup 2023: कब से हो रहा है एशिया कप?

ICC इवेंट्स के बाद एशिया कप सबसे बड़ा वनडे क्रिकेट का टूर्नामेंट है। एशिया कप की शुरूआत 1984 से हुई थी। एशिया कप के अब तक 15 सीज़न हो चुके हैं। श्रीलंका एशिया कप की डिफ़ेंडिग चैंपियन है। जबकि भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है।

भारत ने एशिया कप को 7 बार जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप पर कब्जा किया है । पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है। इस बार एशिया कप में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका, नेपाल हिस्सा ले रही है। नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने रही है।

एशिया कप को शुरू हुए क़रीब 40 साल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 13 फ़ॉर्मेट हो चुके हैं। इन 13 फॉर्मेट में एक एक बार भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया । बाक़ी बचे 12 सीज़न में कभी भी एशिया कप का फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े Putin & Yevgeny Prigozhin: पुतिन और प्रीगोजिन कैसे आए साथ? मुलाकात से लेकर खासमखास बनने की फिल्मी कहानी

भारत और पाकिस्तान में कौन भारी?

भारत वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले 6 साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में शिकस्त मिली थी। भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को दो बार और विश्व कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को 7 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 3 मैचों को अपने नाम किया है। भारत वनडे एशिया कप में पाकिस्तान से पिछली बार 2014 में हारा था।

एशिया कप में बतौर कप्तान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है । रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारत ने 2 मैच खेले है। और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मिली है । लीग मैच में भारत ने 8 विकेट के पाकिस्तान को हराया था। जबकि सुपर 4 में 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।

Asia Cup 2023: इस बार का क्या है फोर्मेट?

इस बार एशिया कप में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल और पाकिस्‍तान हैं। तो ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका हैं। दोनों ग्रुप की टीम आपस में एक-एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीम सुपर 4 में जाएगी। सुपर 4 में सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। और सुपर 4 की टॉप की 2 टीमें फ़ाइनल में पहुंचेगी।

मौजूदा एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत के मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल कराने पर फ़ैसला हुआ। पाकिस्‍तान चार मैचों की मेज़बानी लाहौर और मुल्‍तान में करेगा। जबकि श्रीलंका में 2 मैच होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्री लंका में खेलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article