KEJRIWAL POLITICS: आखिर केजरीवाल ने क्यों पहना ‘हनुमान कवच’, विधान सभा चुनाव वाला दांव फिर खेला!

इसे जरूर पढ़ें।

KEJRIWAL POLITICS: तिहाड़ से बाहर निकलने के फौरन बाद अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी का नाम लिया । उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हनुमान जी के नाम का जाप कर रही हैं। आखिर क्यों केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग से पहले हनुमान कवच पहन लिया है। पढ़िए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में।

दिल्ली की चुनावी जंग में उतरने से पहले केजरीवाल ने हनुमान कवच पहन लिया है। हनुमान जी का बजरंग बाण भी रामबाण की तरह अचूक होता है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के जय श्री राम वाले रामबाण का सामना करने के लिए बजरंग बाण चल दिया है।

इसे भी पढ़िए:SURAT ARREST: नूपुर शर्मा, टी राजा को मारने की साजिश रचने का भंडाफोड़, एक करोड़ की सुपारी देने वाला मौलाना गिरफ़्तार

जेल से निकलते ही अरविंद केजरीवाल (KEJRIWAL POLITICS) फुल इलेक्शन मोड में हैं। अरविंद केजरीवाल का सबसे ज्यादा जोर सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर है। तिहाड़ से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया था।

AAP के पोस्टर में हनुमान जी

इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल (KEJRIWAL POLITICS) को रुद्राक्ष की माला पहने हुए हनुमान जी की फोटो के साथ दिखाया गया। दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जय श्री राम के नारे के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा को अपना राजनीतिक अस्त्र बनाया था और अब लोकसभा चुनाव में भी उसी रणनीति को आगे बढ़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने रिहाई होने के दिन दो बार अपने बयानों में हनुमान जी का जिक्र किया। पहली बार उस वक्त जब तिहाड़ से जमानत पर रिहा होने के बाद केजरवाल लोगों को सीधे संबोधित किया, तब भी हनुमान जीका जिक्र किया।

CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा कि हनुमान जी की जय लोकतंत्र की जीत है। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है। सभी को कोटि कोटि धन्यवाद।

ऐक्शन में केजरीवाल-AAP

अरविंद केजरीवाल (KEJRIWAL POLITICS) की रिहाई होते ही आम आदमी पार्टी फुल इलेक्शन मोड में नजर आई। सबसे अहम और महत्वपूर्ण बात ये है कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई के दिन ही आम आदमी पार्टी की तरफ से एक थीम सॉन्ग यानी चुनावी गीत लॉन्च किया गया और इस चुनावी गीत में भी एक तस्वीर नजर आती है जिसमें श्री राम मंदिर लिखा हुआ दिखा। बिल्कुल साफ है अरविंद केजरीवाल बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे के जवाब में आम आदमी पार्टी के हिंदुत्व की नई तस्वीर गढ़ने की कोशिश में लगे हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन भी अरविंद केजरीवाल की इसी रणनीति का हिस्सा माना गया।

भगवान का लिया सहारा!

आम आदमी पार्टी की एक और पोस्ट से उसकी रणनीति साफ होती है। अपने एक्स हेंडल पर आम आदमी पार्टी ने लिखा है जिस तरह जेल से निकल कर मां देवकी के लाल भगवान कृष्ण ने कंस का अंत किया था, उसी तरह भारत मां के लाल अरविंद केजरीवाल तानाशाही का अंत करेंगे।

कहने का मतलब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी श्री राम,श्री कृष्ण और हनुमान की माला जप रही है। हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर केजरीवाल (KEJRIWAL POLITICS) बीजेपी को हराने का ख्वाब देख रहे हैं। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति में भावुकता और पारिवारिक रिश्तों को भी छूने की कोशिश की है।

चुनाव के बाद फिर जेल जाएंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने अपनी एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें की ये दिखाया गया है कि अरविंद केजरीवाल अपने माता और पिता से मुलाकात कर रहे हैं और उनके चरण स्पर्श कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल (KEJRIWAL POLITICS) की मां भी तिलक लगाकर उनका स्वागत कर रही हैं। इस वीडियो के साथ ही आम आदमी पार्टी ने पोस्ट किया है और कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी दुनिया में माँ-बाप से बढ़कर कुछ नहीं होता।

25 मई को दिल्ली में सभी सात सीटों पर मतदान होने जा रहा है। अरविंद केजरीवाल का सबसे पहला लक्ष्य इन्हीं 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी और इंडिया एलायंस की दावेदारी को मजबूत करना है। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर हैं। अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने तक वो देश के सभी हिस्सों में चुनाव प्रचार कर सकेंगे।

इसलिए अब सबसे बड़ा सवाल ये भी उठता है कि क्या सॉफ़्ट हिन्दुत्व और पारिवारिक रिश्तों में भावुकता के एजेंडे को साथ लेकर अरविंद केजरीवाल जनता से सहानुभूति हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article