Kangna Ranaut: सुशांत राजपूत केस से लेकर करणी सेना तक से पंगा ले चुकी है कंगना, जानिए कैसे मंडी कंगना के लिए सेफ सीट?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कंगना रनौत के विवाद के बाद मंडी विधानसभा पर सबकी निगाह टिक गई है। एक विवादित पोस्ट से शुरू हुई जुबानी जंग अब बीजेपी ने अपना आन बान शान पर ले ली है। कंगना की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर पूछा गया एक सवाल इस कदर वायरल हुआ है कि उस पर सियासी संग्राम छिड़ा है। बीजेपी ने सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट को नारी शक्ति के अपमान से जोड़ दिया है तो वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सुप्रिया श्रीनेत पर कार्रवाई पर मांग की।

इसे जरूर पढ़ें।

Kangna Ranaut: एक तस्वीर…एक लाइन का सवाल…और मच गया बवाल…तस्वीर कंगना रनौत की । सवाल कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत्र ने पूछा । लेकिन हंगामा इस कदर मचा है कि सियासत में तल्ख बयानों की सुनामी उठने लगी । सुप्रिया श्रीनेत्र के कथित विवादित पोस्ट पर कंगना ने खुद मोर्चा संभाला। पार्टी के दिग्गज उनके साथ नजर आए। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र को बैकफुट पर जाना पड़ा । मगर सियासत जारी है । अभी कंट्रोवर्सी का विस्तार भी तय है । क्योंकि कंगना पंगा लेने से कभी पीछे नहीं हटतीं । सुप्रिया श्रीनेत्र को भारी टक्कर मिल रही है । विवादित पोस्ट पर सुप्रिया की मुसीबत भी बढ़ गई है । चुनाव आयोग से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तक मामला उछल गया है ।

Kangna Ranaut: कांग्रेस ने ग़लत ‘पंगा’ ले लिया?

सोशल मीडिया के तरकश से निकले विवादित तीर ने हिमाचल BJP के नेताओं को तिलमिला दिया है । हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इसे महिला के साथ ही पूरे हिमाचल का अपमान बताया । कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने इस विवाद से दूरी बना रखी है। जो सुप्रिया श्रीनेत्र का पक्ष ले रहे हैं उनकी बातों में भी ज्यादा वजन नहीं दिख रहा।

चुनावी माहौल में वायरल हुई इस पोस्ट का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि महिला सम्मान का मुद्दा 24 के चुनाव में बहुत बड़ा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा और सम्मान की मुहिम को धार दे रखी है। ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पर बखेड़ा तो बड़ा होगा ही । इससे अलग कंगना रनौत के मंडी सीट पर चयन की वजह को भी समझना होगा। आखिर बीजेपी ने कंगना रनौत को मंडी सीट पर ही क्यों टिकट दिया ।

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election: लोक सभा का दंगल, कौन दौड़ रहा और कौन पिछड़ा? मोदी-राहुल की इनसाइड स्टोरी

Kangna Ranaut: मंडी का जानिए सियासी इतिहास

मंडी लोकसभा सीट हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है । जिसमें 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जहां राज परिवारों का दबदबा देखने को मिलता है। 1951 से अब तक 17 बार लोकसभा चुनाव में 11 बार कांग्रेस और 5 बार ये सीट बीजेपी के पास गई। एक बार अन्य पार्टी का उम्मीदावर की भी मंडी पर जीत हुई हैं ।

2019 के चुनाव में बीजेपी के राम स्‍वरूप शर्मा ने यहां जीत दर्ज की थी। वो भी अभी की हिनमाच प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खिलाफ। मंडी लोकसभा सीट में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे अधिक है। इस सीट पर राजपूत और ब्राह्मण नेताओं का दबदबा रहा है। पहले लोकसभा चुनाव में एससी उम्मीदवार के रूप में गोपी राम की जीत को छोड़ दें तो अब तक हर सांसद राजपूत या ब्राह्मण रहा है। कुछ मौके ऐसे भी आए जब दो राजपूत चेहरे आमने-सामने थे। कंगना रनौत भी राजपूत बिरादरी से आती है। BJP ने जातीय समिकरण को साधने के लिए कंगना को चुना है।

मंडी सीट का समीकरण

  • राजपूत वोटर सबसे अधिक
  • राजपूत और ब्राह्मण नेताओं का दबदबा
  • पहले लोकसभा चुनाव में SC गोपी राम जीते
  • राजपूत-ब्राह्मण सांसद बार बार जीते
  • कई बार दो राजपूत चेहरे आमने-सामने
  • राजपूत बिरादरी से हैं कंगना रनौत
  • कंगना के पक्ष में जातीय समीकरण

मंडी विधान सभा का जानिए समीकरण

मंडी जनपद में 10 विधानसभा सीटें आती हैं । 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां BJP ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मंडी की 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से सिर्फ 25 सीटें जीतने वाली BJP ने 9 सीटें तो मंडी से जीती थी।

कंगना के लिए सेफ सीट?

  • मंडी ज़िले में 10 विधानसभा सीटें
  • 2022 के चुनाव में BJP का बेहतरीन प्रदर्शन
  • मंडी की 10 में से 9 सीटों पर BJP की जीत
  • प्रदेश की 68 सीटों में से सिर्फ़ 25 सीटें

मंडी सीट से मौजूद कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने भी पिछले दिनों चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उनके इस ऐलान के बाद BJP की लिस्ट में कंगना का नाम आया। हालांकि प्रतिभा सिंह ने अब फिर से मंडी सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में अगर वो मैदान में उतरती हैं तो कंगना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Kangna Ranaut: कंगना का विवादों से नाता

राजनिति के दंगल में कंगना का सितारा बुलंद होता है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन कंगना के विवादों की फेहरिश्त बड़ी लंबी है । फिल्म हो या राजनीति कंगना खुलकर अपने विचारों को रखती रहीं हैं जिसके चलते वो अकसर विवादों में बनी रहीं। महाराष्ट्र सरकार पर टिप्पणी के बाद कंगना निशाने पर आ गई थीं। BMC ने पाली हिल्स इलाके में बने कंगना के ऑफिस का एक हिस्सा गिरा दिया था । दफ्तर पर बुल्डोजर चलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा था, “मेरे प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में पहली फिल्म ‘अयोध्या’ की घोषणा हुई। यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा। जय श्री राम।”

करणी सेना से पंगा

“फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज से पहले कंगना को करणी सेना की तरफ से चेतावनी मिली थी। जिसके जवाब में कंगना ने कहा था “मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी”। सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना के मुखर बयान रहे हों या फिर महात्मा गांधी पर विचार सब पर जमकर कंट्रोवर्सी हुई। लेकिन इस दफे कंगना की तस्वीर पर सवाल पूछकर सुप्रिया श्रीनेत्र ने मुसीबत मोल ली है। वायरल पोस्ट विवाद से बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना का ब्लॉकबस्टर सियासी आगाज तो हो गया है। अभी चुनावी संग्राम में कंगना कितना जौहर दिखा पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article