बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड कर लिया था। इस दौरान उनके रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। अब क़रीब 10 साल बाद इसी मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाने जा रही है। इस मामले में दिवंगत जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली आरोपी हैं। चार्जशीट में CBI ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
आइए आपको बताते हैं कि सुसाइड नोट में जिया खान ने क्या क्या आरोप लगाए थे।
- सूरज पंचोली पर टॉर्चर करने का आरोप
सुसाइड नोट में जिया खान ने लिखा था कि “मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। मैं सबकुछ पहले ही खो चुकी हूं। आप इस लेटर को पढ़ रहे हैं तो अब जा चुकी होऊंगी या जाने वाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। मैं आपसे प्यार करके खुद को खो बैठी, इसके बाद भी तुमने मुझे रोज सताया। अब मैं जागना नहीं चाहती, एक सब मैं तुममे सबकुछ देखती थी, लेकिन तुमने वो सभी सपने चकनाचूर कर दिए”
-सूरज पंचोली पर झूठ और धोखा देने का आरोप
“मैं खुद को मरा हुआ महसूस कर रही हूं। खुद की मैंने कभी इतनी परवाह नहीं की, लेकिन तुमने मुझे प्यार के बदले धोखा दिया और झूठ बोला। पहले मैं प्रेग्नेंट होने से डरती थी, इसके बाद भी मैं खुद को पूरी तहर से तुम्हें दे दिया। तुमने मुझे दो दर्द दिया, उसकी वजह से मैं कुछ सोच. कुछ कर या खा नहीं पा रही हूं, मैं इन सबसे दूर भाग रही हूं। “
-रेप करने का आरोप लगाया
“ना जाने किस्मत ने हमें क्यों मिलाया। इतना दर्द, गाली गलौज, टॉर्चर और रेप मैं झेलती रही, जबकी ये सब में डिजर्व नहीं करती थी। इसलिए अब मैं अपने 10 साल के करियर के बाद खुद के सपने को अलविदा कर रही हूं।”
-अबॉर्शन का जिक्र
“मैंने हमारे बच्चे को अबॉर्ट करा लिया। मैंने अपने बच्चे को खो दिया। तुम वैलेंटाइन डे पर भी मुझसे दूर रहे। तुमने मुझसे एक साल के अंदर सगाई का भी वादा किया था।”