Atiq Ahmad Murder: अतीक हत्याकांड की आड़ में ISIS का प्रोपोगेंडा, विदेशों में भारत को बदनाम की करने की साजिश

अतीक़ और उसके भाई अशरफ़ की हत्या पर आतंकी संगठन ISIS की बड़ी साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ है। खुफिया ऐजेंसी के सूत्रों के मुताबिक ISIS सोशल मीडिया के जरिए विदेशों में भारत के मुस्लिमों को भड़काने की साज़िश रच रहा है।

इसे जरूर पढ़ें।

अतीक़ अहमद (ATIQ AHMAD)और उसके भाई अशरफ़ अहमद (ASHRAF AHMAD) की हत्या होते ही आतंकी संगठन ISIS अपने काम पर लग गया। अतीक़ हत्याकांड के बाद ISIS ने भारत को बदनाम करने की साज़िश का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। खुफ़िया एजेंसी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि ISIS के आतंकी अतीक़ और अशरफ़ की हत्या के बाद विदेशों में रह रहे भारत (INDIA) के मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया के जरिए साजिश

ISIS विदेशों में रह रहे मुस्लिम समुदाय के युवाओं में कट्टरता फैलाने के लिए कई संदेश भेज रहा है और इसके लिए उसके आतंकी सोशिल मीडियो( SOCIAL MEDIA) को हथियार बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की साइबर सेल ने ये बीड़ा उठाया है जिसके तहत पाकिस्तान, UAE, तुर्की और साऊदी अरब में रह रहे भारत के मुस्लिम समुदाय के बीच भ्रामक संदेश फैलाने की साज़िश रची गई। 

इन देशों में रह रहे भारत के मुस्लिम समुदाय के युवाओं में सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर कट्टरता फैलाने के लिए संदेश बार-बार जारी किए जा रहे हैं। ISIS की तरफ़ से बार-बार भ्रामक मैसेज वायरल करने की भी लगातार कोशिश की जा रही है। 

BJP ने विदेशी मीडिया पर साधा निशाना

इस बीच बीजेपी भी अतीक़ का महिमामंडन करने वाले विदेशी अख़बारों (NEWSPAPER) और चैनलों पर जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी नेता संगीत सोम (BJP SANGEET SOM) की माने तो विदेशी मीडिया कत्ल को हिंदुस्तान (HINDUSTAN) में मुस्लिमों पर बर्बरता बता रहे हैं, जबकि हकीकत इससे कहीं अलग है। हकीकत यह है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सैकड़ों लोगों ने चैन की सांस ली है, क्योंकि यह माफिया खुलेआम हत्या एक्सटॉर्शन जमीन कब्जाने जैसे काम कर रहे थे । 

संगीत सोम, बीजेपी नेता
संगीत सोम, बीजेपी नेता

पुलिस की हिरासत में तीनों शूटर

अतीक़ मर्डर केस में आरोपी मौके से ही दबोच लिए गए। तीनों कानून के दायरे में हैं और मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन भारत विरोधी ताकतें अपने एजेंडे में जुट गई हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस का मीडिया सेल पूरी दुनिया में भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार में जुट गया है। ISIS अतीक हत्याकांड को भारत में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के तौर पर पेश कर रहा है। अतीक और उसके भाई की हत्या की आड़ में ISIS ने कट्टरता फैलाने का हथकंडा अपनाया है, हालांकि उसकी ये साज़िश अब बेपर्दा हो गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article