MODI IN VARANASI: कई राज्यों के बजट से ज्यादा काशी में विकास की योजनाएं, रेलवे, बिजली, सड़क, घाट समेत कई क्षेत्रों का कायाकल्प

इसे जरूर पढ़ें।

MODI IN VARANASI: काम के आधार पर देश ने 2 बार पूर्ण बहुमत से मोदी की सरकार चुनी। तो जहां से मोदी खुद सांसद हैं वहां पर उनका रिपोर्ट कार्ड क्या है ? इस पर नजर पूरे देश की है। सरकार की तरफ से काशी के विकास पर 33 पन्नों का एक पूरा दस्तावेज प्रकाशित किया गया है।

जिसमें 10 सालों में करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करके 500 से ज्यादा योजनाएं और प्रोजेक्ट्स चलाए जाने का विवरण मौजूद है। जो कई राज्यों के बजट से बहुत ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने हर क्षेत्र में काशी (MODI IN VARANASI) के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की है। इस दस्तावेज में प्रोजेक्टस और योजनाओं की लंबी लिस्ट है। जिसमें पशु आरोग्य मेले से लकर पौधारोपण तक और ब्रिज के निर्माण से लेकर पर्यटन स्थलों के विकास तक का खाका मौजूद है।

मोदी और काशी का विकास

काशी (MODI IN VARANASI) के किसानों के लिए बात करें तो 10 सालों में काशी के अंदर 81,000 को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। 1 लाख 2 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दी गई। 6,000 किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला। रोगों से बचाव के लिए करीब 60 लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ। किसानों को 281 करोड़ रुपए का ऋण मिला। साथ ही 1 लाख 35 हजार मिट्रिक टन उर्वरक भी दिया गया । काशी में 65 पशु आरोग्य मेले हुए और 10 सालों में 98 लाख पौधे लगाए गए।

मोदी और काशी के किसान

  • 81,000 किसान क्रेडिट कार्ड
  • 1 लाख 2 हज़ार किसानों को सम्मान निधि
  • 6,000 किसानों को फ़सल बीमा
  • 60 लाख पशुओं का टीकाकरण
  • 281 करोड़ का क़र्ज़
  • 1 लाख 35 हज़ार मिट्रिक टन उर्वरक
  • 65 पशु आरोग्य मेले
  • 98 लाख पौधे लगाए गए

काशी में बिजली की समस्या दूर

बिजली के तारों का उलझा हुआ जाल कभी काशी की बड़ी समस्या थी। 619 करोड़ की लागत से काशी में (MODI IN VARANASI) अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हुआ। इस दौरान 7 लाख 72 हज़ार LED लगाए गए, जिससे 24 करोड़ की बचत हुई। इसके साथ ही बिजली ख़पत में 21 मेगावाट कमी आई। उजाला योजना के तहत काशी में 7 लाख 72 हजार एलईडी बल्ब बांटे गए। इससे लोगों के 24 करोड़ रुपए बचे क्योंकि बिजली की खपत में 21 मेगावाट की कमी आई

  • 7 लाख 72 हज़ार LED
  • 24 करोड़ की बचत
  • बिजली ख़पत में 21 मेगावाट कमी
  • 7 लाख 72 हजार एलईडी बल्ब बांटे गए
  • लोगों के 24 करोड़ रुपए बचे
  • बिजली की खपत में 21 मेगावाट की कमी आई

काशी में रेलवे, एयरपोर्ट का उद्धार

इसके अलावा काशी में (MODI IN VARANASI) 6,278 करोड रुपए खर्च करके 10 सड़कों का निर्माण किया गया। 13 हजार करोड़ खर्च करके 23 सड़कों का चौड़ीकरण किया गया। देश के तमाम राज्यों शहरों महानगरों को वाराणसी से जोड़ते हुए 12 नई ट्रेन चलाई गईं। 20 से ज्यादा योजनाएं चलाकर वाराणसी के रेलवे स्टेशन (BANARAS RAILWAY STATION) और रेलवे के उपकरणों पर ढाई हजार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए। 1000 करोड़ की 19 रेल योजनाओं पर काम जारी है। करीब 75 करोड़ की लागत से वाराणसी एयरपोर्ट (VARANASI AIRPORT) का कायाकल्प किया गया। इसके साथ ही 749 करोड़ रुपए खर्च करके 12 सेतुओं का निर्माण किया गया ।

मोदी, काशी और परिवहन

6,278 करोड ख़र्च
10 सड़कों का निर्माण

13 हज़ार करोड़ ख़र्च
23 सड़कों का चौड़ीकरण

12 नई ट्रेनें
21 रेल प्रॉजेक्ट पर 2500 करोड़ ख़र्च

19 रेल प्रॉजेक्ट पर काम जारी
1,000 करोड़ की लागत

क़रीब 75 करोड़ की लागत
वाराणसी एयरपोर्ट का कायाकल्प

749 करोड़ ख़र्च
12 सेतु का निर्माण

हेल्थ के मामले में काशी में आयुष्मान योजना में करीब 7 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बने। आयुष्मान योजना के तहत 69 लाख 20 हजार लोगों के उपचार पर 78.5 करोड रुपए खर्च किए गए।

काशी में आयुष्मान योजना

  • 7 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बने
  • 69 लाख 20 हज़ार का उपचार
  • 78.5 करोड रुपए ख़र्च

काशी में (MODI IN VARANASI) महिला, मजदूर, किसान, दिव्यांग, हर वर्ग तक विकास की धारा पहुंचाने की कोशिश हुई। वाराणसी में 7000 दिव्यांगों को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष पेंशन दी गई। 36 हजार परिवारों का घर का सपना काशी में पीएम आवास निधि से पूरा हुआ, जिसमें 903 करोड रुपए का खर्च आया। काशी से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे मोदी अपने काम पर काशी के लोगों के बीच नजर आ रहे हैं।

वाराणसी सीट पर BJP का दबदबा

1991 से 2019 के चुनावों तक BJP इस सीट पर 7 बार चुनाव जीत चुकी है। इस दौरान सिर्फ़ 2004 में कांग्रेस (SONGRESS IN VARANASI) ने यहां से जीत दर्ज की थी। तब 15 साल बाद कांग्रेस ने वापसी की थी। साल 2009 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी सीट (KASHI LOK SABHA MP) देश की वीवीआईपी सीटों में शामिल हो गई। जब बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी (MURLI MANOHAR JOSHI IN VARANASI) ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मुख़्तार अंसारी (MUKHTAR ANSARI IN VARANASI SEAT) को हरा दिया था।

वाराणसी से अब तक के सांसद

  • 1957- रघुनाथ सिंह, कांग्रेस
  • 1962- रघुनाथ सिंह, कांग्रेस
  • 1967- एस. एन. सिंह, CPM
  • 1971- राजा राम शास्त्री, कांग्रेस
  • 1977- चंद्र शेखर, BLD
  • 1980- कमलापति त्रिपाठी, कांग्रेस
  • 1984- श्याम लाल यादव, कांग्रेस
  • 1989- अनिल शास्त्री, जनता दल
  • 1991- शीश चंद्र दिक्षित, BJP
  • 1996- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 1998- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 1999- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 2004- राजेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस
  • 2009- मुरली मनोहर जोशी, BJP
  • 2014- नरेंद्र मोदी, BJP
  • 2019- नरेंद्र मोदी, BJP

वाराणसी का जातीय समीकरण

काशी (KASHI LOK SABHA MP) का गणित बताता है कि यहां हिंदुओं की आबादी 75 फ़ीसदी है। 20% मुस्लिम हैं और 5% सभी अन्य धर्म के मानने वाले हैं। इस लोकसभा सीट की 65% आबादी शहरी है और 35% ग्रामीण। जिसमें अनुसूचित जाति का 10 फ़ीसदी है, जनजातियों का भी प्रतिशत लगभग 0.7 है।

  • हिंदु आबादी- 75 फ़ीसदी
  • मुस्लिम आबादी – 20%
  • अन्य धर्म की आबादी – 5%
  • अनुसूचित जाति- 10 फ़ीसदी
  • जनजातियों – 0.7
  • शहरी आबादी – 65%
  • ग्रामीण आबादी – 35%

2019 लोक सभा चुनाव

नरेंद्र मोदी, BJP
वोट: 6,74,664
वोट: 63.62%
जीत: 4,79,505 वोट से

नरेंद्र मोदी, BJP
जीत, 63.62% वोट

VS

शालिनी यादव, SP
हार, 18.4% वोट

2014 लोक सभा चुनाव

नरेंद्र मोदी, BJP
वोट: 5,81,022
वोट: 54.79%
जीत: 3,71,784 वोट से

नरेंद्र मोदी, BJP
जीत, 54.79% वोट

VS

अरविंद केजरीवाल, AAP
हार, 20% वोट

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article