पाकिस्तान में सियासी बवाल जारी है। इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के बयान ने पाकिस्तान में सियासी हलचल और तेज कर दी। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने इमरान खान को 9 मई को हुई हिंसा के मामले का जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तानी मीडिया के एक शो में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ये आरोप लगाया। और कहा कि इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और PTI अध्यक्ष इमरान खान पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करवाने की योजना बनाने का आरोप लगाया। राणा सनाउल्लाह के मुताबिक इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करवाने की योजना बनाई थी। जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई। उस दौरान पाकिस्तान की सेना के मुख्यालय और ISI के दफ्तर में भी जमकर तोड़फोड़ हुई। दफ्तरों पर जमकर पत्थरबाजी की गई, उसके बाद वहां आगजनी भी की गई। जिसे लेकर अब इमरान खान की मुश्किलें बढ़नी तय है। अगर मिलिट्री कोर्ट में इमरान खान के खिलाफ आरोप तय हो गए, तो उन्हें फांसी होना तय माना जा रहा है।
राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि उनके पास इसे साबित करने के लिए सबूत भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय आने पर वो इसकी सबूत जहां भी देनी होगी, वहां देंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान खान को बड़ा झटका दे दियाष उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इमरान खान से कोई बातचीत नहीं करेगी। इससे पहले इमरान खान ने सरकार से बातचीत के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई थी। जिसे सरकार से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को बड़ा झटका लगा है।