Pakistan: अमेरिका के सामने गिरगिराए इमरान, ऑडियो टेप हुआ वायरल

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें इमरान की अमेरिकी सांसद से बातचीत का दावा किया गया। ऑडियो में इमरान ख़ान अमेरिका की सांसद से मदद की गुहार लगाते हुए सुनाई दिए। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्षय जनरल कमर जावेद बाजवा पर उनकी हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने पाकिस्तान की खस्ता हालत का जिक्र करते हुए अमेरिका से दख़ल की अपील की

इसे जरूर पढ़ें।

पाकिस्तान की रानजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अमेरिकी की महिला सांसद मेक्सिन मोर वॉटर्स के सामने गिड़गिड़ाते हुए मदद की गुहार लगा रहे है । इमरान खान ने पूर्व सेना अध्यक्ष पर उनकी सरकार को गिराने का भी आरोप लगाया। और पाकिस्तान में सेना और ख़ुफ़िया ऐजंसियों को ताक़तवर बताया। इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की ख़राब हालात के लिए भी सेना को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि जिस देश में सेना का शासन हावी हो जाए, वो बर्बाद हो जाता है।

इस ऑडियो में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चीफ अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मेक्सिन मूर वाटर्स से उनका समर्थन करने और सहयोग देने की अपील कर रहे हैं। इमरान खान ने कहा की पाकिस्तान में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं। और देश नाज़ुक दौर से गुजर रहा है। इमरान खान ऑडियो में बार-बार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। इमरान खान कह रहे हैं कि “हमारे इतिहास का सबसे ख़राब दौर है ये। किसी भी लोकतांत्रिक पार्टी ने मौलिक अधिकारों का इतना हनन कभी नहीं किया। आपको बस अपने आप से यह पता लगाना है कि क़ानून के बाहर क्या हो रहा है, इसके लिए हम इसकी सराहना करेंगे”।

पूर्व पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के साथ इमरान खान
पूर्व पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के साथ इमरान खान

इमरान ख़ान का ये ऑडियो ऐसे वक़्त पर आया है, जब भ्रष्टाचार के मामले में 9 मई को पार्टी प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इमरान की गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों तक पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों हुए। इस दौरान देश भर में सार्वजनिक और सैन्य ठिकानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस आरोप में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। दंगों के दौरान दस लोगों की जान चली गई । और कई लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए थे। हालांकि इमरान खान को कोर्ट रिहा कर दिया गया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article