VARANASI LOK SABHA: 10 साल में वाराणसी में विकास की लहर, विश्वनाथ कॉरिडोर, हजारों करोड़ की योजनाएं, गंदगी से मुक्ति

इसे जरूर पढ़ें।

VARANASI LOK SABHA: कितने ही कालखंड आए और गए, कितनी सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गई। फिर भी बनारस बना हुआ है और अपना रस बिखेर रहा है।

10 सालों में काशी में मोदी सरकार (MODI IN VARANASI) ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। लेकिन काशी में विश्वनाथ कोरिडोर (VISHWANATH CORRIDOR) के निर्माण के लिए मोदी को सदियों तक याद किया जाएगा। क्योंकि काशी विश्वनाथ सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग नहीं है, बल्कि ये भारत के 5000 सालों के बनते बिगड़ते इतिहास का गवाह है।

इसे भी पढ़िए: SURAT ARREST: नूपुर शर्मा, टी राजा को मारने की साजिश रचने का भंडाफोड़, एक करोड़ की सुपारी देने वाला मौलाना गिरफ़्तार

काशी में ऐतिहासिक विरासत को संवारा

इतिहास की किताबों में उस घटना का भी जिक्र है, जब तमाम छोटी संकरी पतली गलियों के जाल में उलझे काशी विश्वनाथ मंदिर (kashi vishwanath temple) का दौरा महात्मा गांधी ने किया था। और तब गांधी (mahatma gandhi) भी इस महान तीर्थ की दुर्दशा से दुखी हुए थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस बेहद कठिन काम को करके देश को पहली बार आस्था और विश्वास की ऐतिहासिक विरासत का विश्वरूप दिखाया। इसके बाद इसी तर्ज पर उज्जैन में भी कॉरिडोर (ujjain corridor) का निर्माण हुआ और कई प्राचीन तीर्थ स्थलों में काशी विश्वनाथ के मॉडल पर काम जारी है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi vishwanath corridor) पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च हुए। काशी में पर्यटन के आकार को विस्तार देने के लिए सारनाथ (SARNATH) पर भी करीब 130 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

  • विश्वनाथ कॉरिडोर पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च
  • सारनाथ पर भी करीब 130 करोड़ रुपए खर्च

काशी विश्वनाथ, सारनाथ समेत तमाम योजनाओं में जिन श्रमिकों ने काम किया, उनका भी प्रधानमंत्री ने सम्मान किया। इसके साथ ही इन श्रमिकों के लिए भी 20 से ज्यादा योजनाएं चलाई गईं ।

मोदी और काशी के श्रमिक

  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
  • मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना के तहत 91 हजार 500 लोगों को 9 करोड रुपए बांटे

बनारस में पर्यटन को बढ़ावा

गंगा विहार के जरिए पर्यटन को बढावा देने के लिए गंगा में क्रूज बोट (CRUISE IN KASHI) चलवाए गए। जिससे जल परिवहन और व्यवसाय को भी बढावा मिला। काशी में (VARANASI LOK SABHA) पर्यटकों (varanasi tourism) को ठहरने में और आम लोगों को भी मुश्किलों से बचाने के लिए काशी में 293 करोड रुपए खर्च करके 10 विद्युत उपकेंद्र खोले गए ।

वाराणसी से अब तक के सांसद

  • 1957- रघुनाथ सिंह, कांग्रेस
  • 1962- रघुनाथ सिंह, कांग्रेस
  • 1967- एस. एन. सिंह, CPM
  • 1971- राजा राम शास्त्री, कांग्रेस
  • 1977- चंद्र शेखर, BLD
  • 1980- कमलापति त्रिपाठी, कांग्रेस
  • 1984- श्याम लाल यादव, कांग्रेस
  • 1989- अनिल शास्त्री, जनता दल
  • 1991- शीश चंद्र दिक्षित, BJP
  • 1996- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 1998- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 1999- शंकर प्रसाद जायसवाल, BJP
  • 2004- राजेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस
  • 2009- मुरली मनोहर जोशी, BJP
  • 2014- नरेंद्र मोदी, BJP
  • 2019- नरेंद्र मोदी, BJP

काशी में रोजगार का डाटा पेश

सरकार ने 10 साल के अंदर काशी में रोजगार का भी पूरा डेटा पेश किया है । काशी में (VARANASI LOK SABHA) स्वरोजगार के लिए 10 से ज्यादा लोन योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुद्रा लोन योजना के तहत 1 लाख 83 हजार लोगों को 1 हजार करोड़ से ज्यादा लोन दिया गया। रोजगार की तमाम योजनाओं के माध्यम से कुल 57,000 करोड रुपए का ऋण दिया गया।

जिला उद्योग केंद्र ने काशी में 74 हजार से ज्यादा उद्योगों की स्थापना की। जिससे 3 लाख 25 हजार लोगों को रोजगार मिला। रोजगार मेलों के माध्यम से भी 55 हजार को रोजगार मिला। इसके अलावा 4 हजार 700 जॉब कार्ड से इतने ही लोगों को 100 दिन का रोजगार मिला।

काशी में कितना रोज़गार?

  • स्वरोजगार की 10 से ज़्यादा लोन योजनाएं
  • मुद्रा लोन के तहत 1.83 लाख का लोन
  • 57,000 करोड़ रुपए का ऋण
  • ज़िला उद्योग केंद्र की रिपोर्ट
  • 74 हज़ार से ज़्यादा उद्योगों की स्थापना
  • 3.25 लाख को रोज़गार
  • रोज़गार मेलों से 55 हज़ार को रोज़गार
  • 4,700 जॉब कार्ड से 100 दिन का रोज़गार

गंदगी से मुक्त काशी

बनारस लोक सभा (VARANASI LOK SABHA) में गंदगी एक भारी समस्या थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में काशी का सांसद बनने के बाद खुद अस्सी घाट पर श्रमदान कर अभियान चलाया । काशी के पर्यटन में सीवेज की समस्या एक रुकावट थी। जिसको खत्म करने के लिए 1500 करोड़ से ज्यादा रुपए सीवेज ड्रेनेज और सीवेज ट्रीटमेंट प्लान पर खर्च किए गए।

2019 लोक सभा चुनाव

नरेंद्र मोदी, BJP
वोट: 6,74,664
वोट: 63.62%
जीत: 4,79,505 वोट से

नरेंद्र मोदी, BJP
जीत, 63.62% वोट

VS

शालिनी यादव, SP
हार, 18.4% वोट

2014 लोक सभा चुनाव

नरेंद्र मोदी, BJP
वोट: 5,81,022
वोट: 54.79%
जीत: 3,71,784 वोट से

नरेंद्र मोदी, BJP
जीत, 54.79% वोट

VS

अरविंद केजरीवाल, AAP
हार, 20% वोट

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article