कोरोना का कहर खत्म हुआ नहीं की एक और वायरस ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। इस वायरस का नाम H3N2 वायरस है, जिसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में अब तक इस वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक, दूसरी मौत हरियाणा और अब तीसरी मौत गुजरात में हुई है। हालात से निपटने के लिए सरकार ने अस्पलातों में इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
H3N2 वायरस पर ऐक्शन में सरकार
H3N2 वायरस के ख़तरे को देखते हए सरकार अलर्ट हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के LNJP अस्पताल में H3N2 वायरस से निपटने के लिए तैयारियां की गई है। इस अस्पताल में 20 बेड रिज़र्व कर दिए गए है। LNJP हॉस्पिटल में 15 डॉक्टरों की टीम 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी। दिल्ली के LNJP अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी भी है। जनवरी में रोजाना क़रीब 1200 मरीज़ आ रहे थे, जो मार्च में 1700 के करीब हो गए हैं।
वायरस से निपटने के लिए तैयारियां पूरी
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में भी सरकार एक्टिव हो गई है। H3N2 वायरस के संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के सभी अस्पतालों में 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। लखनऊ में हालात ऐसे हैं कि 15-20 दिनों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे मरीजों को अस्पताल प्रशासन तुरंत एडमिट करके उनकी जांच कर आता है और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाता है।
H3N2 वायरस का फैलता डर
इस वायरस में कोविड-19 जैसे लक्षण देखे गए हैं जो सभी उम्र के लोगों पर असर डालता है। डॉक्टरों का कहना है कि वायु प्रदूषण से यह वायरस और भी तेज़ी से फैल सकता है।
क्या हैं H3N2 के लक्षण?
बुखार
कफ
उल्टी
गले में दर्द
शरीर में दर्द
थकान
आंतों में सूजन के साथ खूनी दस्त
इसके साथ ही अगर सांस लेने में तकलीफ़ या लगातार बुख़ार, सीने में दर्द, खाने में तकलीफ़, चक्कर आने जैसी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। वहीं इससे बचने के लिए जो कोरोना में करते थे ठीक वैसा ही करना है।
देश के दूसरे शहरों में भी वायरस H3N2 पर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। वहीं कुछ दिन पहले नीति आयोग ने भी बैठक की थी। दूसरी ओर ICMR के मुताबिक़ कमज़ोर इम्युनिटी ख़ासकर बच्चे, बूढ़े और बीमार लोगों में इसके गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।