जम्मू कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की फिराक में बैठे पाकिस्तान की एक और बड़ी साज़िशा का पर्दाफ़ाश हुआ है। इस बार पाकिस्तान ने पुलवामा पार्ट टू की साज़िश रची है। इसकी ज़िम्मेदारी इस्लामाबाद में बैठे एक आतंकी को दी गई है। ख़ुफ़िया एजेंसियों को जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ 5 मई को श्रीनगर में बड़े हमले की तैयारी है। इस जानकारी के बाद वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान और वहाँ बैठे आतंकियों की नज़र जम्मू कश्मीर में होने वाली G20 समिट पर है। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि G20 की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो। यही वजह है कि बैठक से पहले पाकिस्तान ने बड़े हमले का प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक़ इस हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामाबाद में बैठे MTF यानी मोहम्मद तय्यब फारुकी को दी गई है। पुलवामा हमले की तरह ही श्रीनगर में सुरक्षाबल के क़ाफ़िले या फिर के उनके संस्थानों को निशाना बनाया जा सकता है।
मोहम्मद तैय्यब फारुकी आतंकी संगठन कश्मीर जांबाज फ़ोर्स का मुखिया है। इस्लामाबाद से ही पिछले कई सालों से आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बाक़ी आतंकी संगठन भी इस काम के लिए मोहम्मद तय्यब फारुकी की मदद कर रहे हैं। जिनमें आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हिज्बुल मुजाहिदीन, कश्मीर जांबाज़ फोर्स को सारी मदद मुहैया करवा रहा है। इनमें लॉजिस्टिक और मैन पावर दोनों शामिल है।
मोहम्मद तैयब फारुकी कश्मीर के युवाओं में कट्टरता फैलाने और उनको अपने आतंकी संगठन में भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। सोशल मीडिया के ज़रिए ही वो घाटी के युवाओं से सम्पर्क साध रहा है। उन्हें अपने संगठन में शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
मोहम्मद तय्यब फारुकी इसलिए भी भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। पिछले साल सितंबर में इसने किश्तवाड़ में एक मौलवी को भड़काया था। इस मौलवी पर ही सुरक्षा संस्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी मुहैया करवाने का आरोप था। जिसके बाद पुलिस ने अब्दुल वाहिद गुर्जर नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा, मोहम्मद तय्यब फारुकी को सुरक्षा और खुफिया एजेंसी इसलिए भी खतरनाक मान रही हैं। इससे पहले भी इसके संबंध द रजिस्टेंस फ्रंट और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों से होने की जानकारी मिली थी। जो लगातार जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मदद कर रहे थे