पश्चिमी मीडिया के मुताबिक़ पाँच साल बाद दो कट्टर दुश्मन सऊदी अरब और कनाडा में दोस्ती हो गई। 2018 में सऊदी अरब की जेल में बंद कैदी की रिहाई की मांग और पत्रकार जमाल ख़शोगजी की हत्या के मुद्दे पर दोनों देशों में विवाद हो गया था। जिसके बाद कनाडा और सऊदी अरब ने अपने सारे राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे।
इस वजह से दोनों देशों को व्यापार में 22 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में क़रीब 1 लाख 30 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का नुक़सान हुआ। जिसे देखते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बीच डील हुई।
दोनों देशों ने एक बार फिर साथ आने का फ़ैसला कर लिया। इससे पहले सऊदी अरब ने अपने सबसे बड़े दुश्मन ईरान से भी दोस्ती की थी। और अब उसने कनाडा से भी अपने रिश्ते सुधार लिए है। मतलब अपने देश का व्यापार बढ़ाने के लिए सऊदी अरब कुछ भी करने को तैयार है