बिहार में बागेश्वर धाम वाले धीरेद्र शास्त्री का ये कार्यक्रम भारी राजनीतिक विरोध के बीच हो रहा है। उनके ख़िलाफ़ नीतीश सरकार में शामिल RJD पहले दिन से खुलकर खड़ी हो गई है। ख़ास तौर पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने तो सीधी चेतावनी दे दी थी। वो और उनकी बनाई निजी सेना DSS यानी धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ बाबा का विरोध करेगी। हालांकि ना तो एयरपोर्ट पर और ना ही होटेल के आस पास उनकी निजी सेना का एक भी कार्यकर्ता नज़र आया। प्रशासन ने भी उनकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
RJD नेता और मंत्रियों को तमाम विरोध के बीच बीजेपी के नेता, मंत्री और सांसद उनके साथ खुलकर खड़े रहे। जिसकी तस्वीर एयरपोर्ट से लेकर होटेल तक नज़र आई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध करने वालों को खुलकर जवाब दिया। होटेल के बाहर भारी तादाद में इकट्ठा हुए धीरेंद्र शास्त्री उर्फ़ पर्ची वाले बाबा के समर्थकों ने भी विरोध करने वालों को ललकार लगाई।
धमकी, विरोध और लोगों की भीड़ देखकर प्रशासन कोई ख़तरा मोल नहीं लेना चाहती। इसलिए भी हर जगह कड़ा पहरा बिठा दिया गया है। ख़ुफ़िया विभाग ने उनके कार्यक्रम में धमाके की आशंका भी जताई है जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कार्यक्रम के दौरान उग्रवादियों की ओर से बम विस्फोट का ख़तरा जताया गया है। धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम पटना के नौबतपुर इलाक़े में है जहां मेले जैसा माहौल है। वहीं पर 13 से 17 मई तक शाम को हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है।
इसके अलावा 15 मई को उनका दिव्य दरबार सजेगा जिसमें बिना टोकन और नंबर के वो लोगों की अर्जी सुनेंगे। उनके कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी और यूट्यूब के साथ फेसबुक पर किया जाएगा। यही नहीं 17 मई को कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद वो पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा भी करेंगे। बागेश्वर धाम वाले बाबा के बारे में दावा किया जाता है कि वो अपनी पर्ची में भूत और भविष्य को बिना पूछे लिख देते हैं।