RAISI DEATH: राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत से मचा हड़कम्प, भारत में एक दिन का शोक, आधा झंडा झुका

इसे जरूर पढ़ें।

RAISI DEATH: हेलिकॉप्टर हादसे मे ईरान के राष्ट्रपति की मौत ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया है इस हादसे में जिन नौ लोगों की मौत हुई है, उनको लेकर ईरान ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।यानी जिस उम्मीद में दुआओं के हाथ उठ रहे थे, वो उम्मीद सभी लोगों की मौत के साथ टूट चुकी है।

ईरान के राष्ट्रपति समेत 9 लोगों की मौत

19 मई और 20 मई के बीच अज़रबैजान (azerbaijan) के आसमान में क्या हुआ, ये जांच के बाद पता चलेगा। लेकिन अज़रबैजान की सीमा पर हुए इस हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। क्योंकि इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत (IRANIN PRESIDENT IBRAHIM RAISI DEATH) हो गई है। इस हादसे में जिन नौ लोगों की मौत हुई है उनमें ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन (Foreign Minister Hussein Aamir Abdullahian) भी शामिल थे। इसके साथ ही ईस्ट अज़रबैजान के नेता सैय्यद मोहम्मद अल हशीम , ईस्ट अज़रबैजान के गवर्नर मालिक रहमति भी मारे गए। वहीं हेलीकॉप्टर का पायलट, सह पायलट, क्रू चीफ़ के अलावा सुरक्षा अधिकारी और बॉडीगार्ड शामिल थे।

इसे भी पढ़िए: MODI AFTER 75 YEARS: मोदी थे, मोदी हैं और मोदी ही रहेंगे! BJP ने सभी आशंकाओं को साफ किया

ईरान से लेकर अज़रबैजान तक मातम की लहर

कई घंटों तक चले तलाशी अभियान में रेस्क्यू टीम (RESCUE OPRATION) को किसी के भी ज़िंदा होने के सबूत नहीं मिले। स्टेट टीवी के मुताबिक हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग अज़रबैजान सीमा पर मौजूद ज़ोल्फ़ा (JOLFA CITY) में हई है। ये शहर ईरान की राजधानी तेहरान (TEHRAN) से क़रीब 600 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में मौजूद है। उधर इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI)ने इमरान रईसी की मौत (RAISI DEATH) पर गहरा शोक जताया है।

ईरान में हादसा, भारत में शोक

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत (RAISI DEATH) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही भारत में एक दिन शोक दिवस घोषित किया गया। इस दौरान पूरे देश में झंडा आधा झुका रहेगा। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि”इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी (RAISI DEATH) के दुखद निधन से मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूँ। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”

फिलहाल इस हादसे को लेकर दुनियाभर की ऐजेंसियां, दूध का दूध और पानी का पानी करने में जुट गई हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article