छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए। दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ। शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है। एक तरफ सरकार योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने में लगी है। दूसरी ओर नक्सली समय समय पर बड़ी वारदात को अंजाम देते रहे हैं। यहां तक की नक्सलियों के हमले का पैटर्न बिल्कुल भी नहीं बदला है। जब जवान नक्सलियों के इलाके में जाते हैं तो घात लगाकर बैठे नक्सली हमला कर देते हैं।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक 2011 से लेकर 2020 तक 10 सालों में छत्तीसगढ़ में 3,722 नक्सली घटनाएं हुई हैं. इनमें 736 आम लोगों की जान गई है, जबकि 489 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इन 10 सालों में 656 नक्सलियों को भी मार गिराया है।
छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले
साल नक्सली हमले शहीद जवान
2011 465 80
2012 370 46
2013 355 44
2014 328 60
2015 466 48
2016 395 38
2017 373 60
2018 392 55
2019 263 22
2020 315 36
कुल 3,722 489
आठ जिले नक्सल प्रभावित
सरकार के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं. सुरक्षाबल या पुलिस जब भी नक्सलियों को पकड़ने जाती है, तो ये नक्सली उन पर हमला कर देते हैं
छत्तीसगढ़ में कब-कब नक्सली हमले?-
जगह तारीख़ जवान शहीद
रानीबोदली 15 मार्च, 2007 55
उरपलमेटा 9 जुलाई 2007 23
मदनवाड़ा 12 जुलाई, 2009 29
ताड़मेटला 06 अप्रैल, 2010 76
दंतेवाड़ा 17 मई 2010 12
झीरम 25 मई 2013 31
सुकमा 11 मार्च 2014 15
दरभा 12 अप्रैल 2015 15
कसालपाड़ 06 मई 2017 14
बुरकापाल 25 अप्रैल 2017 25
मिनपा 23 मार्च 2020 17
नारायणपुर 23 मार्च 2021 05
सुकमा बॉर्डर 04 अप्रैल 2021 22
दंतेवाड़ा 26 अप्रैल 2023 11