Hema Malini: लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वायरल वीडियो विवादों की वजह बन गया। बयान मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर था। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग और हरियाणा महिला आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। सुरजेवाला के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
लोकसभा चुनावों की तारीख़ जैसे जैसे नज़दीक आ रही है। सियासी बयानबाज़ी पर बखेड़ा भी बढ़ने लगा है। मामला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें वो हेमा मालिनी को टारगेट कर रहे थे। इस दौरान वो हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी कर बैठे। जिसके बाद उनकी मुसीबत बढ़ गई है। खुद हेमा मालिनी ने सुरेजावाला के बयान पर पलटवार किया है। विवादास्पद बयान पर बवाल बढ़ा, तो खुद सुरजेवाला को सफ़ाई देने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं। हेमा मालिनी उनकी बहू की तरह हैं।
इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद
Hema Malini: सुरजेवाला के बयान पर कंगना का वार
सुरजेवाला के बयान पर मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत हमलावर हुईं। उन्होंने सुरजेवाला के विवादास्पद बयान पर पूरी कांग्रेस को ही घेर लिया। उन्होंने एक्स हैंडल पर हमला बोला।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि “बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफ़रत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन कर रहे हैं।
सियासत का सबसे बड़ा महासमर शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं। ज़ाहिर है बयानों पर सियासत भी थमने वाली नहीं है। उधर, महिला आयोग भी सुरजेवाला के बयान के सख्त हो गई। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग ने सुरजेवाला के खिलाफ नोटिस जारी किया। और सुरजेवाला को पेश होने के लिए बुलाया है।
मथुरा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुकीं हेमा मालिनी अब सारे सियासी दांव पेच सीख चुकी हैं। यही वजह है कि अब उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं। बीजेपी के साथ सियासत में हेमा मालिनी लंबा वक्त बिता चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा, कि इस बार मथुरा में हेमा मालिनी की कोशिशें क्या रंग लाती हैं।
Hema Malini: मथुरा से तीसरी पारी तय
हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं। आंकड़े बताते हैं कि मथुरा में उनका सियासी रुतबा लगातार बढ़ा है। साल 2014 में हेमा मालिनी के सामने RLD के बड़े चेहरे के रूप में जयंत चौधरी थे। हेमा मालिनी को 2014 के चुनाव में 53.29 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे। जबकि जयंत चौधरी को सिर्फ़ 22.62 फ़ीसदी वोट मिले थे। इसी तरह 2019 में भी हेमा मालिनी को 60.79 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे, तब RLD के कुंवर नरेंद्र सिंह को 34.26 फ़ीसदी वोट मिले थे।
2014 में मथुरा सीट के नतीजे
- हेमा मालिनी (BJP) 53.29% वोट
- जयंत चौधरी (RLD) 22.62% वोट
2019 में मथुरा सीट के नतीजे
- हेमा मालिनी (BJP) 60.79% वोट
- कुंवर नरेंद्र सिंह (RLD) 34.26% वोट