चीन ने अपने देश में 1 लाख से ज़्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया। चीन का दावा है कि इन अकाउंट से सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ फैलाई जा रही थी। जिस पर चीन की एक कमिटी की नज़र लंबे वक़्त से थी।
जिसके बाद चीन ने फ़ैसला लेते हुए एक महीने के अंदर अंदर 1 लाख 7 हज़ार सोशल मीडिया अकाउंट पर पाबंदी लगा दी। चीन का आरोप है कि ये सोशल मीडिया अकाउंट न्यूज़ चैनल, अख़बार और वहां के न्यूज़ ऐंकरों के नाम से चलाए जा रहे थे। आरोप है कि इनके ज़रिए AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से सरकार के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाई जा रही थीं।
चीन की सरकार ने ऐसी फर्जी ख़बरों पर लगाम लगाते हुए चीन की सरकार ने 1 लाख से ज़्यादा सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया। साथ ही क़रीब साढे 8 लाख से ज़्यादा ख़बरें भी डिलीट करवा दी गईं।